एमएमडब्ल्यू यूनियन इंटक किरन्दुल द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

किरन्दुल : मेटल माईंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) किरंदुल के तत्वावधान में इंटक यूनियन किरंदुल के वरिष्ठ सदस्य शिवचंद वर्मा,मास्टर एच ई एम ऑपरेटर छनन संयंत्र प्रथम और बिजाराम कश्यप मास्टर एच ई एम आपरेटर खनन 14  एनएमडीसी के बीआईओएम किरंदुल काम्प्लेक्स में लंबी सर्वीस  करने के पश्चात दिनांक 30 जून 2025 को सेवानिवृत्त होने पर इंटक यूनियन किरंदुल की ओर से सेवानिवृत्त सम्मान कार्यक्रम श्रमिक सदन ,इंटक भवन किरंदुल के सभागार में बुधवार  यूनियन के अध्यक्ष विनोद कश्यप और सचिव ए के सिंह के कुशल नेतृत्व  एवं  यूनियन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ,जिसमें दोनों सदस्यों के परिवार को भी आमंत्रित किया गया था।जिसके तहत वर्मा और कश्यप की धर्मपत्नी एवं पुत्र सम्मिलित हुए।

सर्वप्रथम यूनियन की ओर दोनों सदस्यों और उनके परिवार के सदस्यों को पुष्प गुच्छ, माला से स्वागत अभिनन्दन किया गया तत्पश्चात एनएमडीसी में लंबी सेवा और यूनियन में दिए  गये योगदान एवं नेक कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।यूनियन के अध्यक्ष विनोद कश्यप और ए के सिंह ने यूनियन के दोनों वरिष्ठ साथियों के साथ किए गये कार्यों का अनुभव  साझा किए  दोनों साथियों का स्वभाव मृदुभाषी एवं सत्संगी रहा है आमजन जरूरत मंदों को हमेशा मदद करने का प्रयास किए हैं और NMDC यूनियन  के साथ साथ सामाजिक, सांस्कृतिक आदि के क्षेत्रो में इनके द्वारा किए गये रचनात्मक , प्रेरणादायक, परोपकारी कार्यो से नगर परिवार लाभान्वित हुए का जिक्र किए तथा सेवानिवृत्त के पश्चात सुखद जीवन के लिए  बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button