बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में दंतेवाड़ा जिले के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन,जिले का नाम हुआ रोशन

दंतेवाड़ा : बस्तर ओलंपिक के भव्य समापन समारोह में दंतेवाड़ा जिले के खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर जिले को गौरवान्वित किया।इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया और खेल भावना का उत्सव मनाया गया।समापन समारोह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित अन्य मंत्रीगणों की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित हुआ। समारोह के दौरान अतिथियों ने बस्तर अंचल के युवाओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व और आत्मविश्वास को भी मजबूत करता हैं।
बस्तर ओलंपिक में दंतेवाड़ा जिले ने कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, हॉकी एवं रस्साकशी जैसी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया। कबड्डी में सीनियर छात्रा वर्ग में रजत पदक एवं सीनियर छात्र वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त हुआ। वॉलीबॉल में सीनियर छात्रा टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया, जबकि सीनियर छात्र टीम ने रजत तथा जूनियर छात्र टीम ने कांस्य पदक हासिल किया। खो-खो में जूनियर छात्र टीम को रजत एवं सीनियर छात्र टीम को कांस्य पदक मिला।
हॉकी में जूनियर छात्रा टीम ने कांस्य पदक प्राप्त किया, वहीं रस्साकसी में सीनियर छात्रा टीम ने भी कांस्य पदक जीतकर जिले के पदक खाते में इजाफा किया। समापन समारोह में पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।जिला प्रशासन, खेल विभाग एवं प्रशिक्षकों ने सभी खिलाडि़यों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और विश्वास जताया कि दंतेवाड़ा के खिलाड़ी आने वाले समय में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी अन्य खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।







