राष्ट्रीय स्वयंसेवको ने किया दंड प्रहर महायज्ञ का आयोजन

किरंदुल : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के किरंदुल शाखा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मंगलवार दण्ड प्रहार की आहुति दी गयी।जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवको को दंड शिक्षक द्वारा दण्ड शिक्षा दिया गया।इस दौरान नगर संचालक रामकृष्ण बैरागी नगर कार्यवाह मोहित देशमुख ने कहा की अपना देश आदि काल से शक्ति की उपासना करता आ रहा है।16 दिसंबर सन 1971 को भारतीय जांबाजों ने 97368 सशस्त्र पाकिस्तानी सैनिकों को घुटने टिकवाये थे,उसी की याद में वीरता और विजय की यह दिवस संघ के स्वयंसेवको द्वारा दण्ड प्रहार लगाकर मनाया जाता हैं।किरन्दुल शाखा के सभी स्वसंसेवको के द्वारा भी दण्ड प्रहार की आहुति देकर यह विजय दिवस मनाया गया जिसमे स्वयंसेवको के अतिरिक्त सामान्य जनमानस की भी सहभागिता रही ।







