सीसी सड़क निर्माण के लिए नगरपालिका किरंदुल अध्यक्ष ने किया भूमि पूजन

किरन्दुल : किरन्दुल स्थित वार्ड क्रमांक 06 राजेंद्र प्रसाद वार्ड में मंगलवार बुनियादी सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सीसी रोड निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया।यह कार्य क्षेत्र के नागरिकों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को ध्यान में रखते हुए प्रारंभ किया जा रहा है। भूमि पूजन कार्यक्रम में नगर पालिका की अध्यक्ष रूबी शैलेन्द्र सिंह और वार्ड पार्षद गोपीनाथ हरिजन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम में उपाध्यक्ष बबलू सिद्दकी,पार्षगण एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह तथा स्थानीय गणमान्य नागरिकों की भी उपस्थिति रही।
बता दें कि रोड अत्यधिक क्षतिग्रस्त था जिसके तहत नवीन रोड का निर्माण कराया जा रहा हैं जो वार्ड पार्षद के घर के पास स्थित पुलिया से लेकर मोहल्ला के अंतिम छोर तक बनाया जाएगा,जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रूबी शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि “नगर के प्रत्येक वार्ड में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, और यह कार्य उसी श्रृंखला का हिस्सा है।”वार्ड पार्षद गोपीनाथ हरिजन ने भी भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में अध्यक्ष के अनुशंसा से वार्ड में और भी विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए कहा कि “जनहित ही हमारी प्राथमिकता है।”स्थानीय नागरिकों ने विकास कार्यों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए पालिका अध्यक्ष एवं पार्षद के प्रति आभार व्यक्त किया।







