कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेतु दावेदारों ने पर्यवेक्षक के सामने पेश की दावेदारी

गरियाबंद/ छुरा : गरियाबंद जिला कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर विश्राम गृह छुरा में राजस्थान से छत्तीसगढ़ पर्यवेक्षक के रूप में छुरा विश्राम गृह में रेहाना रियाज चिश्ती पूर्व मंत्री राजस्थान एवं पामगढ़ के पूर्व विधायक बंजारे पहुंचे। जहां जिलाध्यक्ष चयन प्रक्रिया में जिला एवं ब्लाक स्तर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। जिला कांग्रेस प्रक्रिया में गरियाबंद कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत विभिन्न शहरी निकाय मैनपुर, देवभोग, गरियाबंद अमलीपदर, पांडुका आदि स्थानों से हजारों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चयन प्रक्रिया के पश्चात विगत एक महीना के बाद जिला अध्यक्ष के दावेदार अपने-अपने पक्ष में दलिल प्रस्तुत करने पहुंचे थे । वहीं दावेदारों में पूर्व विधायक अमितेश शुक्ला के बेटे भवानी शंकर शुक्ला के अलावा शैलेंद्र साहू ,युगल किशोर पांडे, नीरज ठाकुर, पुष्पा जगन्नाथ साहू, खूबचंद बेसरा इन सभी लोगों ने मोर्चा बंदी करते हुए समर्थकों के द्वारा पर्यवेक्षक के समक्ष विश्राम गृह भवन छुरा में क्रमशः 10 लोगों की टोली बनाकर अपने-अपने पसंदीदा के पक्ष में सहमति विभिन्न टोली में नेतृत्व के रूप में दावेदारों के पक्ष में अवगत कराते हुए शक्ति प्रदर्शन की।

इस परिपेक्ष्य में किसका पलड़ा भारी रहेगा यह राज एक महीना बाद ही सामने आएगा, यहां बताना लाजिमी होगा कि जिला अध्यक्ष के रूप में पूर्व विधायक अमितेश शुक्ला के पुत्र भवानी शंकर शुक्ला जो राजिम विधायक विधानसभा क्षेत्र से दिग्गज माने जाते हैं वहीं शैलेंद्र साहू, युगल किशोर पांडे भी गरियाबंद जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले मजबुत पकड़ रखते हैं। वहीं अपनी-अपनी भूमिका सभी दावेदार प्रदर्शन कर रहे हैं किसका भाग्य प्रबल होगा और किसके सर पर जिला अध्यक्ष का ताज होगा यह आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा। मगर इतना जरूर है कि जो भी गरियाबंद में जिला अध्यक्ष बनेगा इस बार बड़ी मशक्कत से तय हो रहा है पहली बार इस प्रकार प्रकिया से जिला अध्यक्ष का चयन हो रहा है जिसे लेकर स्थानीय विश्रामगृह में हजारों की संख्या में भीड़ देखने को मिला, वहीं दावेदार बस, मेटाडोर, इनोवा, जीप, मार्शल आदि वाहनों से अपने-अपने समर्थकों के साथ भारी संख्या में पहुंचे थे। विश्राम गृह भवन में प्रदेश कांग्रेस पर्यवेक्षक के रूप में रिहाना रियाज चिश्ती पत्रकारों के सामने रूबरू होते हुए कहा कि इस नगर व क्षेत्र में सभी लोगों से मुलाकात की सभी दावेदारी अपने-अपने समर्थकों के साथ अपनी दावेदारी कर रहे हैं हम इस रिपोर्ट को केंद्र के शीर्ष नेतृत्व तक सौंपेंगे आगे उनके योग्यता और अन्य क्षमता पर नजर रखते हुए अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी। वहीं चयन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का पक्षपात नहीं किया जाएगा। उन्होंने पत्रकारों के बातों का जवाब में भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उनकी सारी योजनाओं को असफल बताया।

आगे उन्होंने कहा कि किसी भी नेता या विधायक का सिफारिश नहीं चलेगा अब तक जो चयन किया जाता रहा है उससे हटकर सभी लोगों की राय सुमारी से जिला अध्यक्ष का चयन होगा। इस अवसर पर बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव,जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष भाव सिंह साहू, ब्लाक अध्यक्ष बालमुकुंद मिश्रा,समद खान ,सलीम मेमन, हरीश यादव, अशोक दीक्षित, शैलेंद्र दीक्षित, बालमुकुंद चंद्राकर, डॉ योगेंद्र चंद्राकर ,श्रीमती माहेश्वरी शाह, राजकुमारी शाह, श्रीमती मंजू ध्रुव, देव सिंह नेताम ,पंचराम टंडन, नियाज अहमद, अवधेश प्रधान, यशपेंद्र शाह ,रामजी ध्रुव, रमेश शर्मा, पहलाद यादव, चिराग अली, जब्बार अली, अवध मरकाम के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।







