न्याय, समझौता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती नेशनल लोक अदालत का हुआ शुभारंभ

दंतेवाड़ा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा), नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशानुसार शनिवार जिला एवं सत्र न्यायालय दंतेवाड़ा सहित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुकमा, बीजापुर के व्यवहार न्यायालय तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बचेली के न्यायालय में, साथ ही तीनों राजस्व जिलों—दंतेवाड़ा, सुकमा एवं बीजापुर के न्यायालयों में एक साथ नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश संतोष कुमार आदित्य द्वारा सरस्वती माता के पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने समस्त पीठासीन अधिकारियों, न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं एवं न्यायालयीन कर्मचारियों को अधिक से अधिक प्रकरणों के आपसी सहमति से निराकरण हेतु प्रेरित करते हुए शुभकामनाएं दीं।प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा नेशनल लोक अदालत में गठित समस्त खंडपीठों का निरीक्षण किया गया। राजीनामा के आधार पर निराकृत प्रकरणों में पक्षकारों को पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।







