मॉडल स्कूल जशपुर में मनाया जा रहा है योग सप्ताह

जशपुरनगर:- छात्रों को योग के प्रति जागरुक करने के लिए जशपुरनगर के आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें शाला के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सबसे पहले 18 जून बुधवार को शाला में योगासन थीम पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 25 छात्रों ने भाग लिया। छात्रों ने विभिन्न योग-आसन पर आकर्षक पोस्टर बनाये। 19 जून गुरुवार को निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबन्ध प्रतियोगिता का विषय था- करें योग, रहें निरोग। इस प्रतियोगिता में शाला के 23 छात्रों ने,अपने लेखन कौशल का परिचय देते हुए मौलिक निबन्ध लिखे। 20 जून शुक्रवार को योग पर आधारित क्विज प्रतियोगिता हुई। योग के विभिन्न आसन, योग के लाभ, योग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों आदि पर आधारित क्विजप्रतियोगिता में 30 छात्रों ने उत्साहपूर्वकभाग लिया।
पोस्टर प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में अमर कुमार ने प्रथम, रोशन पैंकरा ने द्वितीय, शीतल बड़ा ने तृतीय एवं कनिष्ठ वर्ग में भीरु साय ने प्रथम, आर्यन भगत ने द्वितीय और आदित्य भगत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबन्ध प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में गोविंद हलदार ने प्रथम, लवकेश पैंकरा ने द्वितीय, बोलतस कुजूर ने तृतीय एवं कनिष्ठ वर्ग में उत्कर्ष गुप्ता ने प्रथम, प्रियांशु तिग्गा ने द्वितीय और गौरव नायक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में गोविंद हलदार ने प्रथम, आदर्श मिंज ने द्वितीय, आरव राघव सिदार ने तृतीय एवं कनिष्ठ वर्ग में आर्यन ने प्रथम, लखन राम व भीरु साय ने द्वितीय और प्रियांशु तिग्गा ओ उत्कर्ष गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन आयोजनों में प्राचार्य खान वक्कारुज्जमां खां और सभी शिक्षकों ने अपनी सक्रिय सहभागिता की।







