छिरहा, खंड सरा को मिली बड़ी सौगात देशी शराब दुकान खोलने आबकारी विभाग ने मांगी जगह

बेमेतरा : नवागढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत छिरहा एवम खंड सरा में सवा साल में कितना तरक्की हुआ इसे गांव वाले जानते हैं पर इन ग्रामों में आहता सहित देशी शराब दुकान खोलने सहायक आबकारी आयुक्त ने 6जून को निविदा जारी कर 20 जून तक अंतिम समय सीमा तय की है, पंचायत चुनाव के पूर्व इन दोनो ग्रामों में शराब दूकान खोलने के लिए ग्राम पंचायत से प्रस्ताव ले लिया गया था, अब निकट भविष्य में कोई चुनाव नही है इसके चलते कोई परवाह भी नही है सरकार की सोच राजस्व वृद्धि के लिए है जिसमें शराब का योगदान अतुलनीय है, वैसे भी नवागढ़ विधानसभा में अब किस गांव में नही मिलता इसकी खोज मुश्किल है, पूर्व सरकार के कार्यकाल में भाजपा नेताओं ने शराब बंदी की मांग को लेकर त्तकालीन विधायक गुरुदयाल बंजारे की तस्वीर वाली बोतल बनाकर उनके घर का घेराव किया था , अब सरकार बदल गईं तो सुर बदल गए बोतल के सामने बयान बौने हो गए, ग्राम छिरहा निवासी कांग्रेसी नेता जावेद खान जब गांव में शराब दूकान खुलने की खबर सुने तो गाल में हाथ पकड़कर बैठ गए कहने लगे कोन जनि काय पाप करे रहेन् , खान ने कहा कि इससे अच्छा तो सरकार को चलित शराब दुकान खोल देना चाहिए, भाजपा नेताओं में चखना दुकान चलाने की होड़ हैl यह दूकान बताता है कि भरोसा किस पर है, सुशासन तिहार का उपहार मिल रहा है लोगो को शराब दुकान l ग्राम खंड सरा निवासी मनोज सोनी ने कहा कि खंड सरा पुराना राजस्व निरीक्षक मुख्यालय है उप तहसील नही बना, नगर पंचायत की मांग की गई नही बना, सुशासन में बिजली पोल सुधारने हटाने की मांग की गई नही हुआ, देशी शराब दुकान की खोज हो गई, शराबी जिस सड़क से आएंगे उसे भी संवारना चाहिए जिससे गौरव पथ से गर्व के साथ राजस्व वृद्धि में सहभागी बन सके, सोनी ने कहा कि खंड सरा से झाल, खंड सरा से अतरिया , खंड सरा से बटार तक सड़क को सुधार देना चाहिए, शराब दुकान का शुभारंभ के लिए जिला प्रशासन को आमंत्रण पत्र जरूर छपवाना चाहिए जिसमें उपलब्धि का उल्लेख हो l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button