वुमेन फॉर ट्री कैम्पन के तहत स्व सहायता समूहों के साथ साइट निरीक्षपण कर किट का वितरण किया गया

डोंगरगांव : नगर पंचायत डोंगरगाव में अमृत मिशन 2.0 एवं डे एनयूएलएम के संयुक्त कार्यक्रम वुमन फॉर ट्री एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत विभिन्न महिला स्व सहायता समूहों के साथ पौधे लगाने हेतु अनुकूल स्थल का निरीक्षण किया गया, जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति अंजू त्रिपाठी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी विनम्र जेमा एवं महिला स्व सहायता समूह के सदस्य उपस्थित रहे, जिसमे उन्हें बैग, पानी का बोतल, डायरी पेन आदि सामग्री वितरित किया गया। वुमेन फॉर ट्री कैम्पन अंतर्गत चयनित प्रत्येक स्थल में 250 से 300 पौधे महिला समूह के सदस्यो द्वारा लगाए जायेंगे एवं 1 वर्ष तक पौधों के देख-रेख की जिम्मेदारी सदस्यों की होंगी, इसके लिए उन्हें तय राशि मासिक भुगतान किया जायेगा।







