अखिल भारतीय वनवासी कल्याण जशपुर के द्वारा बहुत ही महत्वाकांक्षी “व्यायाम शाला” योजना का शुभारंभ

जशपुर : अखिल भारतीय वनवासी कल्याण जशपुर के द्वारा बहुत ही महत्वाकांक्षी “व्यायाम शाला” योजना का शुभारंभ जशपुर के ग्राम पंडरीपानी और गम्हरिया में किया गया। जिसके लिए शुरुवाती दौर में नौ गांवों के लिए व्यायाम सामग्री उपकरणों को बाटा गया। जिससे गांवों के सभी नव युवक उन सामग्री उपकरणों का उपयोग कर अपने शरीर को स्वस्थ , रोगमुक्त, शारीरिक विकास कर अपने उज्जवल भविष्य के ओर बढ़ सके। और आने वाले समय में एक अच्छे पद प्रतिष्ठा प्राप्त कर सके। सभी युवाओं को मिलकर संगठित होकर व्यायाम शाला का लाभ ले और सभी को इसकी ओर प्रेरित करे।
जनपद पंचायत अध्यक्ष गंगा राम भगत ने कहा कि आज सभी युवा अपने दैनिक जीवन में खेल व शारीरिक व्यायाम से कहीं न कहीं दूर होते जा रहे हैं। और नव पीढ़ी युवक मोबाइल फोन में ज्यादा समय व्यतीत कर रहे। जिससे उनके स्वास्थ्य ख़राब , शारीरिक विकास न होना, थकावट, मानसिक तनाव जैसे दिक्कतो का सामना करना पड़ता है।सभी युवा पीढ़ी व्यायाम शाला में सभी प्रकार के सामग्रियों उपकरणों का उपयोग कर अपने उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ सकते है और अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं।साथ में गए व्यायाम ट्रेनर प्रदीप जी ने बारी बारी कर प्रत्येक उपकरणों का उपयोग कैसे किया जाता है, इसका क्या लाभ होगा बताया व करके दिखाया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के संगठन मंत्री माननीय श्री रविन्द्र नाथ शिखर जी , जनपद पंचायत जशपुर अध्यक्ष श्री गंगा राम भगत जी, भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी श्री दीपक सिंह जी, व्यायाम ट्रेनर श्री प्रदीप न्यूरेथी जी, मलखान ट्रेनर श्री महेश कुमार जी , श्री विलियम कुजूर जी , व कल्याण आश्रम कार्यकर्ता और ग्राम वासियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।







