जेल प्रहरियों की दबंगई: ढाबा कर्मचारी को जमकर पीटा, वारदात सीसीटीवी में हुई कैद

कांकेर : राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर ढाबा में जेल कांकेर के जेल प्रहरी ने दबंगई दिखाते हुए ढाबा कर्मचारी को थप्पड़ मारकर जमीन में गिराकर लात घूसे से मारते हुए जमकर पिटाई कर दी। सोशल मीडिया में वीडियो अब वायरल हो रहा है। ढाबा कर्मचारी से इस विषय पर बात करने के लिए संपर्क किया, परंतु नहीं पाई।
जानकारी के अनुसार, सोशल मीडियो में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीन से चार लोग ढाबा कर्मचारी की पिटाई कर रहे हैं। पिटाई करने वालों के बारे में पतासाजी की गई तो पता चला कि एक सप्ताह पहले कांकेर जिला के जेल प्रहरी ढाबा में खाना खाने गए थे। ढाबा कर्मचारी ने जेल प्रहरी को काउंटर में चप्पल पहनकर घुसने से मना किया, तो वह वहां से चला गया। थोड़ी देर बाद दूसरा जेल प्रहरी ढाबा के वेटर को धक्का देकर बाहर निकाल रहा था।
वीडियो हो रहा वायरल
इधर, काउंटर में बैठे ढाबा कर्मचारी किचन की ओर गया, तो फिर से जेल पहरी काउंटर में आ कर बैठ गया। ढाबा कर्मचारी ने फिर से उन्हें मना किया कि चप्पल उतार दीजिए। इसी बात को लेकर जेल प्रहरी को गुस्सा आ आया और ढाबा कर्मचारी को खींचकर एक तमाचा जड़ दिया। सभी ने मिलकर ढाबा कर्मचारी को जमीन पर पटक दिए और लात घूंसे से मारना शुरू कर दिया। यह घटना 21 एवं 22 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है जो अब सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रही है।
मारपीट करने वाले जेल पहरी थेः संचालक
ढाबा संचालक मनोज ठाकुर ने बताया कि, मेरे सेफ और कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले जेल पहरी थे। पन्नेलाल पुन्नी, निखिल वर्मा, तुलेश्वर एवं एक अन्य है। इस विषय पर जेल के नंबर 241169 पर बात किया तो उन्होंने बताया कि जेल अधीक्षक अभी नहीं है। हरिभूमि ने जेल अधीक्षक का नंबर मांगा, पर उनका कहना था कि जेल अधीक्षक ने नंबर देने के लिए मना किया है। जेल प्रबंधन ने इस मामले में चुप्पी साध लिया है।
थाने में जानकारी नहीं
कांकेर थाना के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र मानिकपुरी से इस विषय पर बात किया तो उनका कहना था कि इस मामले में मेरे पास 21 एवं 22 अक्टूबर से अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। इसलिए कोई जानकारी नहीं है।







