जीएसटी की नई दरो से आम नागरिकों को मिलेगा लाभ : धनीराम बारसे

सुकमा : भारतीय जनता पार्टी सुकमा के जिलाध्यक्ष धनीराम बारसे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नागरिक देवों भव मंत्र के तहत जीएसटी की नई दरो से आम नागरिकों को लगभग ढाई लाख करोड़ रुपय का लाभ दिलाने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाजपा सुकमा जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे ने आभार व्यक्त किया हैं। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष का कहना है कि जीएसटी मैं घटे दर का लाभ हर वर्ग के व्यक्तियों को मिलेगा इसका लाभ खास करके मध्यवर्गीय परिवारों को जीऐसटी के घटित दरो का अप्रत्याशित लाभ मिलेगा। इससे पहले टैक्स स्लैब में 12 लाख रुपए के आय को टैक्स से छूट देकर मध्यवर्गी परिवारों की चिंता केंद्र सरकार ने की थी अब जीएसटी के दरो में कटौती से मध्यवर्गी परिवारों को दोहरा लाभ पहुंचाया हैं।जिससे उनके खर्चे बहुत कम होंगे।
त्योहारों के इस सीजन में जीएसटी के दरों में कटौती से व्यापार बढ़ेगा जिससे हर वर्ग के लोगों को काफी राहत पहुंचेगी। जीएसटी में कटौती से व्यपार अधिक होने से व्यपारी वर्ग को भी लाभ होगा। टीवी, फ्रिज, ऐसी दूपहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन में भारी छूट से आम आदमी का भी वाहन लेने का सपना पूरा होगा। केंद्र की एनडीए की सरकार मोदी जी के नेतृत्व में पहले भी आम मध्यवर्गी परिवार को टैक्स में राहत दे चुकी हैं।अब केंद्र सरकार ने नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में टेक्स में राहत देने के बाद जीएसटी के दरों में कटौती कर त्योहारों में दोहरी खुशी आम लोगों को दी है।
जीएसटी की छूट से स्वास्थ्य क्षेत्र में भी व्यापक बदलाव होंगे कैंसर एवं हृदय रोग जैसी औषधि में छूट देने के बाद दवाइयां काफी सस्ती होगी कैंसर जैसी महंगी दवाई अब सस्ती होंगी इससे कैंसर जैसे जटिल बीमारी से जूझ रहे लोगों को राहत मिलेगी। अन्य दवाई भी सस्ती होने से लोगों को राहत मिलेगी। साथ ही स्वस्थ बीमा में भी कोई टैक्स नहीं लगेगा। किराने के भी कई पदार्थ में जीएसटी की दरे कम की गई है जिससे रोजमर्रा की वस्तु सस्ती होगी जिससे घर संभाल रही ग्रहणी को राहत मिलेगी।नागरिक देवो भव के तहत केंद्र की मोदी के नेतृत्व में एवं छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय के नेतृत्व की सरकार आम आदमियों की समस्याओं को लेकर गंभीर है। भाजपा के डबल इंजन सरकार में सभी वर्गों का विकास जीएसटी के घटे दर से होगा। जिसके लिए भारत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं।







