महालक्ष्मी व्रत में इन बातों का रखें ध्यान, करें ये अचूक उपाय

नई दिल्ली : महालक्ष्मी व्रत का शास्त्रों में बड़ा महत्व है। यह दिन धन की देवी की कृपा के लिए बहुत अच्छा माना गया है। इस व्रत को मुख्य रूप से देवी महालक्ष्मी को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए किया जाता है। इस दौरान यदि आप कुछ उपाय करते हैं, तो इससे आपको मां लक्ष्मी की कृपा की प्राप्ति हो सकती है।
जरूर करें ये उपाय
महालक्ष्मी व्रत की पूजा के दौरान मां लक्ष्मी को खीर का भोग जरूर लगाए। इसके बाद इस खीर को 16 कन्याओं में बांट दें। इस उपाय को करने से धन की देवी प्रसन्न होती हैं और साधक को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं। इसके साथ ही रात में चंद्रमा को दूध से अर्घ्य दें और इस दौरान ‘ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले वसले प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः’ मंत्र का जप करें।
साथ ही इस दौरान क्रोध और अपने मन में नकारात्मक विचार लाने से भी बचना चाहिए। अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखते हैं, तो इससे आपको व्रत का पूर्ण फल प्राप्त होता है।







