खरसिया श्याम बाबा का स्थापना का अठाइसवा साल जन्म उत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया जाएगा

खरसिया  : खरसिया स्टेशन चौक पर श्याम बाबा का भव्य मंदिर बना हुआ है जिसे श्याम बाबा के प्रेरणा से बहू गर्ग परिवार द्वारा स्वयं की भूमि पर तथा स्वयं के खर्चे पर विशाल मंदिर बनाया गया जहां बाबा का हर साल जन्मोत्सव बनाया जाता है 27साल होने के बाद बाबा का 28वा जन्मोत्सव धूमधाम से बनाने का निर्णय लिया गया है 6 जुन को निर्जला एकादशी पर श्याम बाबा का भव्य जुलूस निकाला जाएगा गायत्री मंदिर से लेकर उक्त शोभायात्रा पूरे नगर भ्रमण करने के बाद श्याम बाबा के दरबार में पहुंचकर लोगों द्वारा उठाए गए ध्वज को बाबा को अर्पित करेंगे बाबा का शोभा यात्रा शाम 4:00 बजे निकाली जाएगी जहां हजारों की संख्या में बाबा के भक्त ध्वज लेकर नगर भ्रमण करेंगे गाजे बाजे करमा नृत्य एवं धमाल के साथ बाबा की शोभायात्रा निकाली जाएगी 7:00 बजे शाम को बाबा का ज्योत लिया जाएगा जहां भक्तगण बाबा को ज्योत अर्पित करेंगे.

दिनांक 7 जून को सुबह 8:00 बजे बाबा को अनेक भक्तगण द्वारा सवामणि का प्रसाद लगाया जायेगा वहीं प्रसाद भक्तों को वितरण किया जाएगा वही श्याम मित्र मंडली द्वारा दोपहर 12:30 बजे भक्तों के लिए भंडारा का जानकी धर्मशाला में आयोजन किया गया है जिसे भक्तगण प्रसाद के रूप में अर्पण करेंगे इस भव्य जन्म उत्सव के लिए जोर-जोर से तैयारी की जा रही है इस जन्म उत्सव की जबसे श्याम बाबा की स्थापना की गई भक्तो का सुबह से शाम श्याम बाबा के मंदिर पर ताता लगा कर रखते हैं बाबा की महिमा से आज जो बाबा का बाबा एक सहारा है पर सब आश्रित है और बाबा सभी की मनोकामना पूरी करते हैं गर्ग परिवार ने तथा श्याम मित्र मंडली ने लोगों से अधिक से अधिक जन्मोत्सव पर पहुंचने के लिए निवेदन किया है जिससे कि बाबा का शोभायात्रा भाव से भव्य रूप से निकल जा सके
दिनांक10 जून 2025को रात्रि 8:30 बजे से भजन सम्राट संजय मित्तल ,वर्षा गर्ग एवं आदर्श दधीचि द्वारा कन्या विवाह भवन खरसिया में भजन प्रस्तुति करेंगे वही भक्तों के लिए श्याम रसोई भंडारा का विशेष आयोजन किया गया है अधिक से अधिक भक्त पहुंच कर संजय मित्तल एवं वर्षा गर्ग उनके भजनों का आनंद उठावे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button