कोहंगाटोला की 23 वर्षीय बेटी देवकी ठाकुर 246 मतों से विजय होकर बने सरपंच

kkbnews;-बालोद त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत ग्राम पंचायत कोहंगाटोला में सरपंच चुनाव में 23 वर्षीय देवकी ठाकुर भारी मतों से विजई हुए।
ग्रामीणों में बताया कि ग्राम कोंहंटोला के सरपंच चुनाव में दो प्रत्याशी खड़े हुए थे जिसमें देवकी ठाकुर और सरस्वती है जिसमें से देवकी ठाकुर गांव की बेटी है जो बीएससी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की है, एवं मैराथन एवं अन्य खेलों में भी खेल में भाग ले चुकी है, पढ़ाई करके गांव के युवाओं के भविष्य एवं गांव के विकास कैसे करें इसके बारे में विचार करती रहती थी जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने गांव के बेटी देवकी ठाकुर को सरपंच पद के लिए उपयुक्त समझा और प्रत्याशी के रूप में खड़े किए और 20 फरवरी को हुए चुनाव में 246 मतों के अंतर से विजयी हुए, वही देवकी ठाकुर के प्रतिद्वंद्वी के रूप में सरस्वती भी सरपंच पद के लिए खड़ी थी जिसमें देवकी ठाकुर को 825 मत एवं सरस्वती को 579 मत मिला और देवकी ठाकुर भारी मतों से विजय हुए ग्रामीणों में खुशी की लहर है।







