आप ने सभी पार्टियों,नेताओं को शिक्षा पर बात करने को किया मजबूर: केजरीवाल

नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘आप’ ने सारी पार्टियों और नेताओं को शिक्षा पर बात करने के लिए मजबूर किया है।
श्री केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने आज देखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक स्कूल में गए और एक बच्चे के साथ क्लासरूम में बैठे। प्रधानमंत्री अपने भाषण में भी शिक्षा और सरकारी स्कूलों की दशा पर काफी कुछ बोले। उन्होंने कहा कि वह बेहद प्रसन्न हैं कि 75 साल बाद ही सही, देश के सरकारी स्कूलों की हालत और गरीबों की शिक्षा आज राजनीति की मुख्य चर्चा बनी हुई है। इसे अभी तक की सबसे बड़ी उपलब्धि मानता हूं कि आम आदमी पार्टी ने सारी पार्टियों और नेताओं को शिक्षा के उपर बात करने के लिए मजबूर किया है।
उन्होंने कहा कि पिछले 27 साल से गुजरात में भाजपा का शासन है और 27 साल में भाजपा गुजरात के सरकारी स्कूल ठीक नहीं कर पाई। दिल्ली में हमारी सरकार ने पाँच साल में सरकारी स्कूलों को शानदार बना दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा,“मैं समझता हूं कि आज प्रधानमंत्री ने शिक्षा में रूचि दिखाई है। मैं उनसे हाथ जोड़कर निवेदन करना चाहता हूं कि हमें स्कूल ठीक करने आते हैं। हमारा उपयोग कीजिए। हम अपने आपको ऑफर कर रहे हैं। पूरे देश में 10 लाख सरकारी स्कूल हैं। पूरे देश के सारे सरकारी स्कूलों को मात्र पाँच साल में ठीक किया जा सकता है। हम अलग-अलग पार्टियों से हैं। हमारी अलग-अलग विचारधार है, लेकिन हम एक ही देश के लोग हैं। मैं प्रधानमंत्री जी से निवेदन कर रहा हूं कि हम आपको प्रस्ताव दे रहे हैं कि आप हमारा उपयोग कीजिए और देश के लिए एक साथ मिलकर हम देश के सारे स्कूलों को ठीक करते हैं।’’







