S-400 से कितना बेहतर है S-500? पढ़ें रूस के नए रक्षा कवच की खासियत

नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन शुक्रवार को भारत आ रहे हैं। माना जा रहा है कि उनकी यात्रा के दौरान भारत एयर डिफेंस सिस्टम एस 400 की अतिरिक्त यूनिट खरीदने के साथ साथ इसके उन्नत संस्करण एस 500 खरीदने की संभावनाओं पर भी बातचीत कर सकता है।
एस 400 ने मई में पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए आपरेशन सिंदूर के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था और इससे 300 किलोमीटर की दूरी से पाकिस्तानी अवाक्स विमान को मार कर विश्व रिकार्ड भी बनाया है। आइये जानते हैं कि रूस का एयर डिफेंस सिस्टम एस 500 इसके पूववर्ती एस 400 से कैसे अलग है?
रणनीतिक खतरों से निपट सकता है एस 500एस-400 टैक्टिकल और आपरेशनल खतरों को संभालता है, जबकि एस-500 को रणनीतिक खतरों और हाइपरसोनिक युद्ध से निपटने के लिए बनाया गया है। एस-400 इलाकों और सेक्टरों में एयरस्पेस की सुरक्षा करता है, जबकि एस-500 पूरे देश में शहरों, स्ट्रेटेजिक इंफ्रास्ट्रक्चर और कमांड नोड्स की सुरक्षा करता है।







