एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर दंतेवाड़ा महाविद्यालय में विधायक चैतराम अटामी ने छात्रों से किया चर्चा

दंतेवाड़ा : शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चितालंका दंतेवाड़ा के प्रांगण में ” एक राष्ट्र एक चुनाव ” के संदर्भ में बुधवार महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं से मिलकर चर्चा किया गया।कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता व दंतेवाड़ा विधानसभा के विधायक चैतराम अटामी ने एक राष्ट्र एक चुनाव के संदर्भ में छात्रों से चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्र में एक चुनाव हो इसकी कल्पना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में एक देश एक चुनाव करवाने का प्रयास कर रहे हैं , एक राष्ट्र एक चुनाव क्यों आवश्यक है इससे देश और देश की जनता को क्या लाभ हानि होगी को लेकर विचार करने आज हम सब आपके बीच उपस्थित हुए है,जिससे चुनाव के प्रति जन मन में रहने वाली त्रुटियों और भावों को दूर कर उसका निदान कर एक राष्ट्र एक चुनाव जो देश हित में लाभकारी है को लागू करने अपना समर्थन देना है ।
हर वर्ष किसी न किसी प्रकार के चुनाव जनता के बीच होते रहते हैं जिसको लेकर विभिन्न शासकीय कर्मचारियों को जिम्मेदारियों के लिए लगाना विभिन्न तैयारियां करना साथ ही समय और धन व्यय करना यह राष्ट्र विकास में बाधक होता है और इसलिए इसे राष्ट्र विचार बनाना आवश्यक है मै छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभारी हूं कि निकाय चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक राष्ट्र एक चुनाव के विचार में पहली आहुति देने का कार्य किया और नगर पालिका और पंचायत चुनाव एक साथ करवा कर अपनी आहुति दी।सन 1967 तक एक साथ चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी, किंतु बाद में अलग-अलग राज्यों के विधानसभा भंग होने और अन्य परिस्थितियों के चलते इसमें अंतर आ गया चुनाव की प्रक्रिया में लगने वाला सुरक्षा और अन्य कार्यवाही में होने वाला खर्च यदि एक साथ चुनाव होगा तो निश्चित ही इसका लाभ देश की जनता को मिलेगा वह पैसा जनकल्याणकारी योजनाओं में लग सकेगा। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र ठाकुर ने किया।







