लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के केमिस्ट पदों के लिए होगी 21 दिसंबर को भर्ती परीक्षा

जगदलपुर, 15 दिसम्बर 2025 : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत केमिस्ट के पदों पर लिखित भर्ती परीक्षा आगामी रविवार 21 दिसंबर को आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा प्रातः 11 बजे से दोपहर 01.15 बजे तक दो परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी। जगदलपुर के दो परीक्षा केंद्रों में 667 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसके तहत शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर कॉलेज में 420 परीक्षार्थी और झाड़ा शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में 247 परीक्षार्थी शामिल होंगे।परीक्षा को सुचारु और पारदर्शी ढंग से आयोजित करने के लिए मंडल ने कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से ढाई घंटे पहले पहुँचना अनिवार्य होगा, जहाँ मेन गेट पर मेटल डिटेक्टर की सहायता से उनकी संपूर्ण जाँच की जाएगी। इसके बाद संबंधित परीक्षकों द्वारा प्रवेश पत्र और अन्य पहचान पत्र के सत्यापन की कार्रवाई की जाएगी।

परीक्षार्थियों को विशेष रूप से निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने साथ मूल प्रवेश पत्र के साथ-साथ इंटरनेट से निकाला हुआ साफ-सुथरा प्रवेश पत्र लाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उन्हें हल्के रंग के हाफ-शर्ट, हल्के कपड़े और चप्पल पहनकर आने को कहा गया है, जबकि कान में किसी भी प्रकार का आभूषण, जैसे बाली या झुमका पूर्ण रूप से वर्जित है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों सहित घड़ी, पर्स, मोबाइल, बेल्ट, जूता, मोजा, कड़ा, धागा, स्कार्फ, टोपी या धार्मिक चिन्ह जैसे किसी भी साधन को केंद्र के भीतर ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं है, तो उन्हें अपने साथ वर्तमान के 02 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा। सभी उम्मीदवारों को इस वर्ष का वैध प्रवेश पत्र लेकर आना भी अनिवार्य है। परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु, नोडल अधिकारी सुश्री नदनी साहू सिटी डिप्टी कलेक्टर बस्तर (मो॰ नं॰ +91-78986-32929) एवं समन्वयक डॉ॰ अनिल श्रीवास्तव, प्राचार्य, शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धरमपुरा-2, जगदलपुर (मो॰ नं॰ +91-9827491253) तथा सहायक समन्वयक डॉ॰ अजय सिंह ठाकुर, सहायक प्राध्यापक, शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धरमपुरा-2, जगदलपुर (मो॰ नं॰ +91-70009-74126) को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button