खड़गवां जनपद में विकास की बड़ी सौगात, तीन पंचायतों में समान लागत से सड़क–नाली निर्माण का शुभारंभ

एमसीबी/खड़गवां : तीन ग्राम पंचायतों में लगभग 1 करोड़ 25 लाख 16 हजार की लागत से सीसी सड़क सह नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने की शुरुआत। बीते रविवार को खड़गवां जनपद पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों ने नई रफ्तार पकड़ी। मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के तहत तीन ग्राम पंचायतों—खड़गवां, मेंड्री और उधनापुर—में सीसी सड़क सह नाली निर्माण कार्यों का भूमिपूजन स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के हाथों संपन्न हुआ। इन तीनों परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 1 करोड़ 25 लाख 16 हजार रुपए है।

तीनों ग्राम पंचायतों में समान लागत से होंगे निर्माण

मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में 41.72 लाख रुपए की लागत से सीसी सड़क तथा नाली निर्माण होंगे।

ग्राम पंचायत खड़गवां : प्राथमिक शाला जनकपुर से महेंद्र के घर जनकपुर तक।

ग्राम पंचायत मेंड्री : मेंड्री मार्ग से धवईपारा पहुंच मार्ग तक।

ग्राम पंचायत उधनापुर : मुख्य मार्ग दक्षिणपारा से नवानगर उधनापुर गौठान तक।

इन निर्माण कार्यों से ग्रामीणों को बेहतर सड़क सुविधा, आवागमन में सुगमता और बरसात में जल निकासी की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी।

जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की रही बड़ी उपस्थिति

कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्याम सिंह मरकाम, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह करियाम, भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मपाल सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामलाल सिंह, अरुणोदय पांडे, धनंजय पांडे, तथा तीनों ग्राम पंचायतों के सरपंच—सुखित लाल अगरिया, श्रीमती रूपलता नेटी, रामलाल मरकाम—सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

आप लोगों से मिलने का बहाना है भूमिपूजन”—मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री जायसवाल ने कहा— मैं यहां भूमिपूजन करने जरूर आया हूँ, लेकिन सच्चाई ये है कि यह आप सभी से मिलने का एक बहाना है। आप लोगों का समर्थन, विश्वास और विकास की आकांक्षा मुझे लगातार कार्य के लिए प्रेरित करती है।”
उन्होंने ग्राम पंचायत के उन वरिष्ठ बुजुर्गों का भी स्मरण किया जिन्होंने 25 वर्ष पहले पंचायत निर्माण और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

मुख्यमंत्री योजनाओं का लाभ और किसानों की समस्याओं का निराकरण

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री साय पूरे प्रदेश में ‘साय-साय काम कर रहे हैं’ — यानि सभी वर्गों तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। ‘महतारी वंदन योजना’ के माध्यम से कितनी महिलाओं को राहत मिली है, इसकी जानकारी भी क्षेत्र में ली गई।
किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

हर घर एक गाय पालन की अपील

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा गौवंश की बढ़ती संख्या पर मंत्री जायसवाल ने ग्रामीणों से महत्वपूर्ण अपील की— “यदि हर घर एक गाय पालन का संकल्प ले ले, तो आवारा गायों की समस्या खत्म होगी और आपको खेतों व बारी-बगीचे के लिए भरपूर जैविक खाद भी मिलेगा। मैं स्वयं अपने घर एक मुड़ा गाय पालता हूँ।” इस अपील पर ग्रामीणों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।

तीन वर्षों में खड़गवां जनपद की हर पंचायत में सड़क होगी—मंत्री

विधायक ने भरोसा दिलाया कि आने वाले तीन वर्षों में जनपद पंचायत खड़गवां का कोई पंचायत ऐसा नहीं बचेगा जहां सड़क नहीं होगी।
“यह भूमिपूजन सिर्फ शुरुआत है। यह गांवों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा,” उन्होंने कहा।

ग्रामीणों ने जताया आभार

तीनों ग्राम पंचायतों के सरपंचों व ग्रामीणों ने वर्षों से लंबित मांग पूरी होने पर मंत्री व विधायक का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान जनप्रतिनिधि ग्रामीण हितों को प्राथमिकता देकर त्वरित निर्णय लेते हैं और हर मांग पर संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button