मोथा तूफान से बेमेतरा जिले में धान की फसल बर्बाद, सबसे ज्यादा नुकसान साजा क्षेत्र में

बेमेतरा : हाल ही में आए मोथा तूफान ने जिले में भारी तबाही मचाई है। तेज हवाओं और लगातार वर्षा के कारण किसानों की धान की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। जिले के अधिकांश क्षेत्रों में नुकसान दर्ज किया गया है, परंतु सबसे ज्यादा बर्बादी साजा क्षेत्र में देखने को मिली है।
साजा ब्लॉक के कई गांवों में खेतों में पानी भर जाने से कटाई के लिए तैयार धान पूरी तरह गिर गया है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि एक ओर लागत लगातार बढ़ रही है और दूसरी ओर प्राकृतिक आपदाएं उनकी मेहनत पर पानी फेर रही हैं।किसान शासन से फसल नुकसान का मुआवजा और बीमा राशि शीघ्र प्रदान करने की मांग कर रहे हैं।







