किरन्दुल के फाइन ओर कैम्प निवासियों को जमीन के बदले जमीन दे एनएमडीसी – जिला प्रशासन :- तुलिका कर्मा…

किरन्दुल : गुरुवार एक दिवसीय किरन्दुल दौरे पर पहुँची पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य तुलिका कर्मा ने वार्ड क्र 12 स्थित फाइनओर कैम्प के निवासियों से मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं से रूबरू हुई । समस्त वार्ड वासियों के ने तुलिका कर्मा के समक्ष अपना मांग रखा कि हम इस स्थान पर विगत 50-60 वर्षों से निवासरत है और आज एकाएक एनएमडीसी प्रबंधन हमे यहाँ से निकालना चाह रहा है । वार्डवासियों के मांग अनुरूप उन्होंने कहा कि हमे अगर विस्थापित करना है तो हमे उचित मुआवजा सहित जमीन के बदले जमीन दिया जाए, जिला प्रशासन द्वारा निर्मित भवनो में हम नही जाना चाहते है…
इस पूरे मामले में दिनभर वार्डवासी एवं एनएमडीसी प्रबंधन के बीच चर्चाओं का दौर रहा और तुलिका कर्मा ने मामले को प्रमुखता से संज्ञान में लेते एनएमडीसी प्रबंधन को वार्डवासियों का मांग पत्र दिया और साथ ही एनएमडीसी एवं जिला प्रशासन के बीच समन्वय बना कर इस समस्या का उचित निवारण का आश्वासन दिया । तुलिका कर्मा ने कहा कि इन्ही वार्डवासियों की मेहनत का नतीजा है जो किरन्दुल आज इस विकसित रूप में नज़र आ रहा है । और अगर अगर यह शासन द्वारा निर्मित भवनों में नही जाना चाहते तो उनकी माँग जाएज़ है । शासन द्वारा निर्मित भवनों को अन्य कब्जाधारियों के लिए बनाया गया था पर आज दिनांक में इन पुराने जर्जर भवनों पे इन वार्डवासियों को विस्थापित करना गलत है । तुलिका ने कहा कि अगर वार्डवासियों की मांग है कि उन्हें जमीन के बदले जमीन चाहिए तो जिला प्रशासन एवं एनएमडीसी परियोजना को मिलकर इस मांग की पूर्ति करनी चाहिए ।
तुलिका ने कहा कि यह हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि निवासियों को ससम्मान विस्थापित किया जाए और उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए ताकि वें अपने लिए घरों का निर्माण कर सके और परिवार के किसी एक सदस्य को एनएमडीसी लेबर सप्लाई में नौकरी भी दिया जाए । तुलिका ने दो टूक कहा कि अगर जिला प्रशासन – एनएमडीसी प्रबंधन इस मामले में उचित माँगअनुरूप कार्यवाही नही करता है तो चरणबद्ध तरीके से वार्डवासियों के हित की लड़ाई लड़ी जाएगी । इस पूरे मामले में किरंदुल ब्लाकध्यक्ष राजेन्द्र मृणाल राय,नगरपालिका उपाध्यक्ष बबलू सिद्दीकी, जिला प्रवक्ता राहुल महाजन, युवा कांग्रेस जिला महासचिव अविनाश सरकार,पूर्व ब्लॉकध्यक्ष राजू रेड्डी एवं जोविन्स पाप्पाचन,वार्ड 12 पार्षद पदमा नाग,वार्ड क्र. 15 पार्षद गायत्री साहू,वार्ड क्र. 4 पार्षद अमृत टंडन,महिला कांग्रेस ब्लॉकध्यक्ष काजल आनंद,पूर्व पार्षद उग्रे नायक, दिनेश एवं अन्य कार्यकर्ता मौजदू थे ।







