90 लीटर महुआ शराब और 50 किलो लाहन जब्त छिंदगांव जंगल में आबकारी विभाग की कार्रवाई

राजनांदगांव, 15 अक्टूबर 2025 : राजनांदगांव जिले में मदिरा के अवैध निर्माण, भंडारण एवं विक्रय के विरुद्ध जांच पड़ताल एवं कार्रवाई का अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में आबकारी विभाग द्वारा राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम छिंदगांव जंगल क्षेत्र में 90 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब तथा 50 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया।
प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा जिले में मदिरा के अवैध विक्रय पर रोकथाम हेतु होटल, ढाबों और मदिरा दुकानों का नियमित निरीक्षण किया।







