करवा चौथ की रात घर में हुई चोरी का पर्दाफाश, महिला सहित प्रेमी गिरफ्तार

खैरागढ़ :  करवा चौथ की रात जब पूरा परिवार पूजा और व्रत के बाद चैन की नींद सो रहा था, उसी समय घर के भीतर भरोसे को तोड़ती एक बड़ी चोरी की वारदात हो गई। पर ठेलकाडीह पुलिस ने महज़ 24 घंटे के भीतर इस सनसनीखेज चोरी का खुलासा करते हुए एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी की गई जेवरात, नकदी और मोबाइल फोन समेत घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद कर ली है।

प्रार्थीया माही जंघेल निवासी ग्राम भरदाखुर्द थाना ठेलकाडीह ने 10 अक्टूबर को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी रिश्तेदार सुरेखा वर्मा करवा चौथ के दिन पूजा में शामिल होने उसके घर आई थी। रात में दोनों महिलाएं एक ही कमरे में सोईं। परंतु रात करीब 2 बजे जब माही के पति लाकेश्वर जंघेल की नींद खुली, तो देखा कि घर का मुख्य दरवाज़ा बाहर से बंद है और सुरेखा वर्मा गायब है।
जब घर की तलाशी ली गई, तो पूजा कक्ष में रखी पेटी से चांदी के पायल, बिछिया, अंगूठी, ताबीज, राखी, नकदी 3000 और रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन कीमत 21,000) गायब मिले।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। मुखबिर से सूचना मिला कि सुरेखा वर्मा को खैरागढ़ में एक युवक के साथ देखा गया है। ठेलकाडीह पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए टीम रवाना की और सुरेखा वर्मा एवं उसके प्रेमी कमल नारायण वर्मा निवासी पचपेडी को हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने चोरी की वारदात को स्वीकार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के मेमोरण्डम पर चोरी की गई माल को बरामद किया, जिसमें शामिल हैं। चांदी के कुल 13 जेवर पायल, बिछिया, अंगूठी, चंदा, ताबीज, राखी,1000 नकद, रेडमी मोबाइल फोन घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सीजी 08 ई 7716 सहित सभी वस्तुओं को पुलिस ने विधिवत जब्त कीं।

आरोप सिद्ध होने पर 12 अक्टूबर 2025 को दोनों आरोपियों सुरेखा पति इलेन्द्र वर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी भरदाखुर्द कमल नारायण पिता स्व. खोरबहरा वर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी पचपेडी को गिरफ्तार कर न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button