लुट कर गाली गलौच मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

रायपुर : इस प्रकार है कि प्रार्थी ओम कटारिया पिता रविशंकर कटारिया उम्र18 वर्ष सा0 बाजार चौकपानी टंकी के पास चगोराभाठा थाना डी डी नगर जिला रायपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03-10-2025 के करीबन रात्रि करीबन 09-30 बजे अपने एक्टिवा से लाखे नगर तरफ से आमापारा की ओर जा रहा था तभी सारथी चौक के पास तीन लडके गौरव सिन्हा ,बब्बु कालिया एवं बाबु बिडी खडे थे जो प्रार्थी के गाडी को रोककर जो भी तु पहना एवं रखा है उसे निकाल कर दो तब प्रार्थी द्वारा देने से मना करने पर गौरव सिन्हा रास्ते मे रोककर क्या रखा है बे कहकर गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए गौरव सिन्हा लकडी के बत्ता से बब्बु कालिया बेल्ट से व बाबु बिडी हाथ मुक्का एवं कैची से मारपीट किया जिससे मेरे चेहरा ,दोनो आंख,पीठ,सिर, बायें कधा तथा बायें कान मे चोट आया है।
गले मे पहना हुआ आर्टिफिसियल चेन,हाथ मे पहने हुए आर्टिफिसियल दो अंगुठी को एवं जेब मे रखे 13,000 रूपये नगद को लुट कर ले गये है की प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना आजाद चौक में अपराध 295/2025 धारा 309(4),296,351(2),115(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया । थाना आजाद चौक पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी गौरव सिन्हा पिता लक्ष्मण सिन्हा उम्र 18 वर्ष 01 माह सा0 लाखे नगर चौक साई किराना के पास थाना आजाद चौक जिला रायपुर को पकड कर आरोपी से लुट किये गये घटना मे लुटे हुए दो अंगुठी एवं एक चेन आर्टिफिसियल को तथा घटना मे प्रयुक्त लकडी का बत्ता पेश करने पर जप्त किया गया है आरोपी को विधिवत आज दिनांक 05.10.2025 को गिर0 कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । अन्य आरोपी बब्बु कालिया एवं बाबु बिडी घटना के बाद से फरार है जिसकी पता तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी – गौरव सिन्हा पिता लक्ष्मण सिन्हा उम्र 18 वर्ष 01 माह सा0 लाखे नगर चौक साई किराना के पास थाना आजाद चौक जिला रायपुर







