सेवा पखवाड़ा : कन्या महाविद्यालय में स्वच्छता रैली, खेलकूद और सेमिनार का आयोजन

जशपुरनगर: शासकीय विजय भूषण सिंहदेव कन्या महाविद्यालय में सेवा पखवाड़ा-2025 के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान से हुई, जिसके बाद एनएसएस इकाई द्वारा गोद लिये ग्राम बाधरकोना में स्वच्छता रैली निकाली गई। रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर निक्की चौक, विष्णु बागान, तपकरा, बाधरकोना होते हुए पुनः महाविद्यालय पहुंची। इस दौरान छात्राओं ने साफ-सफाई और सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया।
रैली के समापन पर स्वच्छता सेवा शपथ दिलाई गई। प्राचार्य डॉ. माधुरी गुप्ता ने छात्राओं, प्राध्यापकों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
इसके पूर्व सेवा पखवाड़ा के तहत महाविद्यालय में खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। शतरंज में सरस्वती बाई प्रथम और पूजा यादव द्वितीय स्थान पर रहीं। वहीं कैरम प्रतियोगिता में स्नातक तृतीय वर्ष की स्नेहा मिंज ने प्रथम स्थान हासिल किया। बीएससी तृतीय सेमेस्टर की दुर्गावती बाई द्वितीय और बीए तृतीय वर्ष की प्रीति खलखो तृतीय स्थान पर रहीं।
इसी कड़ी में 10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर “स्वस्थ नारी- सशक्त परिवार अभियान” विषय पर सेमिनार आयोजित हुआ। आयुष विभाग के तत्वावधान में होम्योपैथिक एवं आयुर्वेद चिकित्सकों ने माहवारी, रजोनिवृत्ति, बांझपन आदि स्वास्थ्य समस्याओं पर विस्तृत जानकारी दी और उपयोगी सुझाव साझा किए।
इस मौके पर प्राचार्य डॉ. माधुरी गुप्ता सहित महाविद्यालयीन प्राध्यापक, कर्मचारी, अतिथि शिक्षक व जनभागीदारी शिक्षक उपस्थित रहे।







