रायपुर से लौटे परिवार को लगा बड़ा झटका, घर से लाखों कैश की हुई चोरी

पलारी : स्वतंत्रता दिवस के दिन पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम अमेरा से चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। ग्राम अमेरा निवासी अजय राव परिवार सहित 14 अगस्त को रायपुर गए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर को निशाना बनाते हुए ताले तोड़े और आलमारी में रखे नगदी व जेवरात चोरी कर फरार हो गए। चोरी की घटना का खुलासा तब हुआ जब घर का ड्राइवर शाम को घर पहुंचा। जानकारी के अनुसार, अजय राव 14 अगस्त को अपने परिवार के साथ रायपुर गए थे। घर की देखरेख के लिए रोजाना काम करने वाली
नौकरानी सुबह आती थी। 15 अगस्त की सुबह लगभग 10 बजे नौकरानी घर का काम करके ताला लगाकर चली गई। शाम करीब 5 बजे जब ड्राइवर धनीराम धीवर घर आया तो उसने देखा कि घर का सामने का गेट अंदर से बंद था। उसने गेट खोलने की कोशिश की लेकिन असफल रहा। शक होने पर ड्राइवर दीवार फांदकर घर के अंदर पहुंचा। वहां उसने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है और अंदर कमरों का सामान बिखरा पड़ा है। तत्काल उसने इसकी सूचना मकान मालिक अजय राव को दी।
मकान मालिक ने दी जानकारी
रायपुर से लौटने के बाद जब अजय राव घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि आलमारी का ताला टूटा हुआ था और उसके अंदर रखी नकदी और आभूषण गायब थे। उन्होंने बताया कि आलमारी में रखे 65,000 रुपये नकद (जिसमें 10, 20 और 50 रुपये के नए नोट शामिल थे) चोरी हो गए हैं। इसके अलावा आलमारी में रखे लाकर से चांदी का सिक्का (गणेश-लक्ष्मी), चांदी की पायल और सोने की बाली भी गायब थी। आभूषणों की अनुमानित कीमत लगभग 20,000 रुपये बताई गई है। घर के पीछे से दीवार फांदकर अज्ञात चोर घर के अंदर दाखिल हुए। इसके बाद उन्होंने मुख्य दरवाजे और आलमारी का ताला तोड़कर नगदी और जेवरात पार कर दिए। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।
पुलिस में रिपोर्ट दर्ज
अजय राव ने चोरी की घटना की रिपोर्ट पलारी पुलिस थाने में दर्ज कराई है। रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि चोरी की वारदात स्वतंत्रता दिवस के दिन हुई है। पीड़ित ने पुलिस से मामले की गंभीरता से जांच कर अज्ञात चोरों का पता लगाने और चोरी गए सामान की बरामदगी की मांग की है। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह चोरी का मामला है जिसमें अज्ञात आरोपी घर की दीवार फांदकर अंदर घुसे और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही इलाके में संदेहास्पद व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।







