बाधरकोना (तपकरा) में हनुमान मंदिर का होगा भव्य पुनर्निर्माण, ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से लिया निर्णय

जशपुरनगर : बाधरकोना स्थित प्राचीन ऐतिहासिक बजरंगबली मंदिर अब नए स्वरूप में नजर आएगा। मंगलवार को पूजा-अर्चना के पश्चात् आयोजित ग्रामसभा जैसी बैठक में समस्त ग्रामवासियों ने एक स्वर में मंदिर के जीर्णोद्धार एवं पुनःनिर्माण का निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता समिति प्रमुख प्रकाश सोनी ने की।

प्रकाश सोनी ने बताया कि यह हनुमान मंदिर ग्राम व आसपास के क्षेत्र के लोगों की आस्था का केंद्र है। सदियों पुराना यह मंदिर आज भी श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार रहता है। जर्जर अवस्था में पहुंच जाने के बावजूद लोग यहां नियमित रूप से दर्शन करने आते हैं। उन्होंने कहा – “यह सिर्फ मंदिर नहीं बल्कि हमारी परंपरा, संस्कृति और श्रद्धा का प्रतीक है। इसलिए इसे भव्य स्वरूप देना समय की मांग है।”

गांव के बुजुर्गों ने भी याद दिलाया कि इस मंदिर का इतिहास दर्जनों पीढ़ियों से जुड़ा हुआ है। धार्मिक आयोजनों और हनुमान जयंती के मौके पर यहां हजारों श्रद्धालु उमड़ते हैं। ग्रामीणों का मानना है कि जीर्णोद्धार होने के बाद यह मंदिर क्षेत्र का प्रमुख धार्मिक स्थल बनकर और भी आकर्षण का केंद्र बनेगा।

बैठक में यह तय किया गया कि मंदिर निर्माण कार्य के लिए समिति द्वारा चरणबद्ध योजना बनाई जाएगी। इसके लिए दान, सहयोग और श्रमदान के माध्यम से ग्रामीण अपनी भागीदारी निभाएंगे। साथ ही, क्षेत्र के बाहर रह रहे प्रवासी ग्रामीणों से भी सहयोग की अपील की जाएगी।

ग्रामीणों का उत्साह देखते हुए यह भी चर्चा हुई कि मंदिर के साथ-साथ परिसर में पेयजल, बैठने की व्यवस्था और प्रकाश व्यवस्था जैसी सुविधाएँ भी विकसित की जाएंगी।

गांववासियों का कहना है कि मंदिर का पुनर्निर्माण न सिर्फ धार्मिक आस्था को मजबूती देगा बल्कि सामाजिक एकजुटता और गांव के गौरव को भी बढ़ाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button