स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के तहत स्वच्छता दीदी एवं कमर्चारियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

किरंदुल : केंद्र शासन एवं राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना स्वच्छता ही सेवा 2025 के तहत नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेशानुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित हैं।इस कार्यक्रम के तहत दिनांक 23 सितंबर मंगलवार स्वच्छता दीदी,प्लेसमेंट कमर्चारियों,नियमित कर्मचारीयों कुल 75 लोगों का मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सलाम योजना के अंतर्गत मोबाइल यूनिट गाड़ी के स्वास्थ्य कमर्चारियों के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं दवा का वितरण किया गया इसमें सहायक राजस्व निरीक्षक गौरीशंकर तिवारी,नागेश चौरे,मनीषा ठाकुर ,एपीएम राहुल वर्मा एवं कर्मचारीगण मौजूद रहें।







