छत्तीसगढ़ के 10 से ज्यादा जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिन मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है। कभी गर्मी और उसम तो कभी हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज सोमवार को छत्तीसगढ़ के 30 जिलों में गरज-चमक के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। तो चलिए जानते हैं छत्तीसगढ़ में आज का मौसम कैसा रहेगा
छत्तीसगढ़ के इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग (IMD) ने आज सोमवार को छत्तीसगढ़ के 30 जिलों में गरज-चमक के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। उनमें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, जशपुर, कबीरधाम , कोरबा, रायगढ़ , कोरिया और बस्तर शामिल है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है और कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।
MP, ओडिसा और पश्चिम बंगाल में बना कम दबाव वाला क्षेत्र
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, मध्यप्रदेश में कम दबाव वाला क्षेत्र बना है, जिसका असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है। इसी के साथ ही ओडिसा और पश्चिम बंगाल में भी कम दबाव वाला क्षेत्र बना हुआ है। जिसके कारण पूर्वी और दक्षिण छत्तीसगढ़ प्रभावित होंगे। मध्यप्रदेश में बने कम दबाव वाला क्षेत्र के कारण बिलासपुर, जशपुर, कबीरधाम , कोरबा, रायगढ़ और कोरिया में भारी बारिश की संभावना है।







