विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस संगोष्ठी 14 अगस्त 2025

जशपुर :-विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस संगोष्ठी कार्यक्रम के दौरान जशपुर आगमन पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक रायमुनि भगत एवं कृष्ण कुमार राय कि उपस्थिति में व्यापार संघ जशपुर ने जिला अस्पताल में डॉक्टरों की नियुक्ति एवं मशीनों की मांग के लिए ज्ञापन स्वास्थ्य मंत्री को दिया संघ ने अस्पताल के लिए मुख्य रूप से स्त्री रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट,और मशीनों में कलर dappor सोनोग्राफी मशीन, एंडोस्कोपी,टॉनोमीटर, डिजिटलऑटोस्कॉपी की मांग रखी ।

मंत्री ने व्यापार संघ कि मांगों को संज्ञान में लिया संघ के पदाधिकारीगण दिलीप कुमार जैन ,भवेश गुप्ता,भास्कर गुप्ता ,राजकुमार अग्रवाल ,नीरज गुप्ता उपस्थित थे संघ कि मांगों के साथ मुख्य रूप से राजू गुप्ता पार्षद ,दीपक गुप्ता राहुल गुप्ता, राजा सोनी,गुनू र वानी , इत्यादि व्यापारी संघ के साथ उपस्थित रहे । यह मांग जशपुर वासियाे कि स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक थी । जिसके लिए जशपुर वासी केंद्र में विराजमान मोदी सरकार एवं राज्य मे विष्णु देव कि सरकार को जशपुर वासी बहुत – बहुत धन्यवाद एवं छ.ग के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का तहे दिल से जशपुर वासी आभार व्यक्त करते है । उन्होंने ज्ञापन को हाथों-हाथ स्वीकृति प्रदान करने कि सहमति एवं भरोसा दिलाया कि जशपुर वासियो को इन सभी स्वास्थ्य सुविधाओ का लाभ जल्द ही मिलने लगेगा ।







