पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव के घर में चोरी

अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से चोरी के एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। पूर्व उपमुख्यमंत्री टिएस सिंह देव के निवास कोठीघर कैंपस में चोरों ने धावा बोल दिया। जहां अज्ञात चोरों ने पोर्च पर स्थापित करीब 15 किलो पीतल के वजनी हाथी की मूर्ती चोरी कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर चोर नजर आया है।
दिनदहाड़े डेढ़ लाख की चोरी
वहीं बलौदा बाजार जिले में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई थी। पलारी गांव में चोर सोना-चांदी और नगदी समेत महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी कर ले गए। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि, वे अब दिनदहाड़े भी वारदातों को अंजाम देने से नहीं कतरा रहे। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार दोपहर करीब 12:00 से 1:00 बजे के बीच की बताई जा रही है। इस समय घर के सदस्य अपने-अपने काम से बाहर गए हुए थे और बच्चे स्कूल-कॉलेज में थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर, अलमारी को भी तोड़ा और उसमें रखे करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी पार कर दिए।
महत्वपूर्ण दस्तावेज भी ले गए चोर
चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने केवल आभूषण और नगदी ही नहीं, बल्कि एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, ऋण पुस्तिका, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड जैसे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी चोरी कर ले लिए। घटना की जानकारी तब मिली जब घर मालिक की पुत्री ने आकर देखा कि, दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर अलमारी तथा तिजोरी के ताले भी क्षतिग्रस्त थी। साथ ही कमरे में कपड़े और सामान बिखरे पड़े थे। इसे देखते हुए उसने अपने पिता को सूचना दी और पुलिस को बुलाया गया। सूचना मिलते ही पलारी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से दरवाजों और अलमारी से उंगलियों के निशानों के नमूने लिए गए हैं।







