CM की सभा में महिला सरपंच संघ की अध्यक्ष लगाने लगीं अजय चंद्रा मुर्दाबाद के नारे, ये बड़ी वजह आई सामने

मतरीः छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में आयोजित महतारी सदन के राज्य स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम के समापन पर अचानक राजनीति का पारा चढ़ गया। मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री और मंत्रियों के बीच माहौल उस वक्त गरमा गया जब भाजपा की ही महिला नेत्री ने कुरुद विधायक अजय चंद्राकर के खिलाफ जमकर विरोध किया और मुर्दाबाद के नारे लगाने लगी।कुछ देर तक चले इस हंगामे ने पूरे कार्यक्रम में अफरातफरी मचा दी।

दरअसल, धमतरी जिले के कुरुद विधानसभा के करेली बड़ी में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से राज्य स्तरीय महतारी सदन का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और मंत्रियों के हाथों हुआ। मंच पर कुरुद विधायक अजय चंद्राकर भी मौजूद थे। समापन के समय अचानक माहौल बदल गया। मगरलोड ब्लॉक सरपंच संघ की अध्यक्ष राखी साहू गुस्से में मंच के समीप पहुंची और अजय चंद्राकर के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी शुरू कर दी। अजय चंद्राकर मुर्दाबाद के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। अफरा-तफरी मचते ही पुलिस को तुरंत हस्तक्षेप करना पड़ा और राखी साहू को मंच से बाहर ले जाया गया।

बाहर निकलते ही राखी साहू ने मीडिया के सामने विधायक अजय चंद्राकर पर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि स्वागत लिस्ट में उनका नाम होने के बावजूद हटा दिया गया। जो सरपंच संघ और उनके पद का अपमान है उन्होंने सीधे-सीधे अजय चंद्राकर पर नाम काटने का आरोप लगाया। राखी साहू ने यह भी कहा कि चंद्राकर परिवार पिछले 9 बार से खिसोरा गांव से टिकट पाता आ रहा है, लेकिन अब वे क्षेत्र की जनता और जनप्रतिनिधियों का सम्मान करना भूल चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button