बच्चों के सिलेबस समय पर हो पूर्ण – कलेक्टर

सुकमा :  कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा विभाग समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में शाला त्यागी बच्चे, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, निःशुल्क पुस्तक वितरण, गणवेश वितरण, निर्माण संबंधी योजनाओं की जानकारी ली गई। कलेक्टर श्री ध्रुव ने भवन निर्माण संबंधी कार्य को समय पर पूर्ण करने के लिए एजेंसी को निर्देशित करने कहा। जिले के परीक्षा परिणाम में वृद्धि के लिए 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं के परीक्षा पाठ्यक्रम समय पर पूर्ण करने एवं विभाग द्वारा पाठ्यक्रम विभाजन को पूर्ण कर समय सारणी के आधार पर प्रत्येक स्कूल के द्वारा मासिक टेस्ट लेना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में तिमाही, छमाही, प्री बोर्ड 10वीं और 12वीं के लिए जिला स्तर से ब्लूप्रिंट के आधार पर प्रश्न पत्र निर्माण करने का निर्णय लिया गया ताकि परीक्षा परिणाम में सुधार लाया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि सभी प्रिंसिपल्स सुनिश्चित करेंगे जो समय सारणी विभाग के द्वारा जारी किया गया है उसके अनुसार अध्यापन कार्य करेंगे। इसके उपरांत बैठक में अप्रैल एफएलएन पर चर्चा हुई जिसमें 4 आकलन होगा तथा पहले टेस्ट जुलाई में लिया जाएगा। साथ ही बच्चों को मिलने वाली पुस्तक सभी टीचर द्वारा समग्र संदर्शिका पर भी चर्चा किया गया। जिन संस्थाओं में स्मार्ट क्लास की सुविधा है वे सब दीक्षा एप का उपयोग करते हुए पाठ के वीडियो को बच्चों को दिखा सकते हैं एवं उसके आधार पर बच्चों की पढ़ाई के स्तर में सुधार कर सकते हैं।

कलेक्टर  ध्रुव ने कहा कि जिले में जिन स्कूलों के अंतर्गत शालात्यागी बच्चों का चिन्हांकन किया गया है उन बच्चों को स्कूल तक लाने की जिम्मेदारी संबंधित प्रधान अध्यापक एवं टीचर की है जिसका नियमित मॉनिटरिंग संबंधित सीएसी करंगे। शत-प्रतिशत बच्चों को स्कूल तक लाने का प्रयास करें। कलेक्टर ने शिक्षार्थ के साथ भी चर्चा किया और उनके द्वारा लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, पीएम श्री साइंस लैब में सहयोग करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर श्री ध्रुव ने नियद नेल्लनार एरिया के स्कूलों की जानकारी को अपडेट करने हेतु निर्देशित किया साथ ही इन क्षेत्रों में स्थानीय बोली के आधार पर पढ़ाई को जोर देने के लिए शिक्षकों का गोंडी बोली मे ट्रेनिंग प्रोग्राम बनाने के निर्देश दिए। अध्यापन कराने सुरक्षित शनिवार के रूप में की जाने वाली गतिविधियों को नियमित रूप से जारी रखें जिसमें स्वच्छता संबंधी जानकारी देना, गंदगी वाले क्षेत्र की साफ सफाई, पानी उबालकर पीने का सलाह देना, मच्छरदानी का उपयोग करने को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीआर मंडावी, प्रभारी सहायक आयुक्त, जिला मिशन समन्वयक और सर्व प्रिंसिपल उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button