दुर्ग में अवैध हुक्का कारोबार पर एक्शन, 7 गिरफ्तार

दुर्ग :  छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने अवैध रूप से हुक्का पिलाने व बेचने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अभियान चलाकर कई दुकानदारों को पकड़ा और उनके कब्जे से हुक्का का सामान जब्त किया है। पुलिस ने 7 आरोपियों के विरूद्ध कोटपा एक्ट की कार्रवाई की है।

दरअसल, भिलाई शहर के पान दुकानों एवं डेली निड्स की दुकानों पर चोरी-छिपे दुकान संचालकों व्दारा लोगों को अवैध रूप से तम्बाखू युक्त हुक्का का सेवन कराएं जाने की सूचना मिली थी। एसएसपी ने शिकायत को गंभीरता से लिया और 8.07.2025 को अवैध रुप से नशा का सेवन करवाने वाले के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने टीम गठित कर अभियान चलवाया।

अभियान के अन्तर्गत थाना मोहन नगर अन्तर्गत स्टेशन रोड दुर्ग में एसएसडी डेली निड्स दुकान का संचालक रोहित जसवानी के यहाँ तलाशी ली गई। इस दौरान अवैध रूप से सिगरेट एवं हुक्का सामग्री रखकर बाहर लड़कों को सप्लाई करना पाया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर इलेक्ट्रानिक सिगरेट, हुक्का पार्ट एवं अन्य सामग्री 352000 रू की सामग्री जब्त किया गया।

थाना भिलाई नगर, गुलेरी पान दुकान सिविक सेण्टर के संचालक अंकित उपाध्याय व्दारा अपने पान ठेला में ग्राहकों को चोरी छुपे हुक्का पिलाने के सूचना मिली थी। इस सूचना पर आरोपी के गुलेरी पान दुकान सिविक सेंटर भिलाई में पहुंच कर तलाशी ली गई। पान दुकान में रखे हुक्का पीने की सामाग्री तथा विभिन्न फ्लेवर के अबजल कंपनी का नशीली तंबाखू का पैकेट 25 नग, हुक्का पीने पार्ट्स (सामाग्री) तथा अन्य सामाग्री बरामद की गई।

थाना सुपेला अन्तर्गत नेहरू नगर स्थित प्यूमेल डेली निड्स का दुकानदार हरिश तलरेजा, नेहरू नगर सुपेला व्दारा, चौकी स्मृतिनगर क्षेत्रान्तर्गत वंश पान पैलेस के संचालक कैलाश धनकुटे व्दारा, कैलाश डेली निड्स के संचालक कैलाश बिसाई व्दारा एवं लक्की चंदानी, कादम्बरी नगर , दुर्ग एवं लक्ष्मीकांत दुबे जुनवानी, स्मृतिनगर व्दारा अपनी दुकान के माध्यम से चोरी-छिपे लोगों को तम्बाखू युक्त हुक्का का सेवन कराया जाना पाया गया।

आरोपी के खिलाफ धारा 94 BNSS का नोटिस देकर वैध कागजात/लाईसेंस पेश करने हेतु निर्देश दिया गया। आरोपियों के कब्जे से हुक्का की सामग्री जब्त कर कोटपा एक्ट के अन्तर्गत अपराध धारा 4(क),21 (क) सिगरेट और अन्य तंबाखू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य उत्पाद प्रदाय एंव वितरण का विनियमन )का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

थाना/ चौकी एवं एसीसीयू की टीम की उल्लेख की भूमिका रही

आरोपी

1- रोहित जसवानी, 34 वर्ष सिंधी कालोनी दुर्ग

2- अंकित उपाध्याय मैत्रीकुंज रिसाली नेवई

3- हरिश तलरेजा, नेहरू नगर सुपेला

4- कैलाश धनकुटे 43 वर्ष माडल टाउन स्मृतिनगर

5- कैलाश बिसाई 27 वर्ष, कोहका सुपेला

6- लक्ष्मीकांत दुबे, 53 वर्ष, जुनवानी स्मृतिनगर

7- लक्की चंदानी 42 वर्ष, कादम्बरी नगर दुर्ग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button