आषाढ़ पूर्णिमा पर करें ये उपाय, भर-भरकर मिलेगी लक्ष्मी जी की कृपा

पूर्णिमा तिथि पर स्नान-दान करना काफी शुभ माना गया है। इस दिन पर सुख-सौभाग्य की प्राप्ति के लिए मुख्य रूप से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसे में आप आषाढ़ माह की पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए कुछ खास उपाय कर सकते हैं। इन उपायों से आपको पैसों की तंगी से लकर गृह क्लेश तक की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
मिलेगा धन लाभ पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी का विधि-विधान से पूजन करें। इस दौरान देवी को लाल रंग के फूल और खीर अर्पित करने चाहिए। साथ ही आप इस तिथि पर लक्ष्मी जी को समर्पित कनकधारा स्त्रोत का पाठ करके भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं। ऐसा करने से जातक को धन संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है।
बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपापूर्णिमा के दिन 11 कौड़ियों पर पिसी हुई हल्दी लगाएं और मां लक्ष्मी को समर्पित कर दें। माता लक्ष्मी के समक्ष घी का दीपक जलाएं और लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें। पूजा के बाद इन कौड़ियों को अपनी तिजोरी या फिर धन के स्थान पर रख दें। ऐसा करने से व्यक्ति के लिए धन लाभ के योग बनने लगते हैं।
जरूर करें ये काम
आषाढ़ पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण भगवान की कथा करना बहुत ही शुभ माना जाता है। इससे साधक के जीवन से सभी प्रकार की नकारात्मकता दूर होती है। साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है। ऐसे में आषाढ़ पूर्णिमा या गुरु पूर्णिमा के दिन घर में सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन जरूर करवाएं।







