188 वीं वाहिनीं के0रि०पु०बल द्वारा टंगारास में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया

सुकमा : भारत सरकार, गृह मंत्रालय के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन करते हुए ग्रामवासियों को संचार,मनोरंजन और सूचना प्रसारण सामग्री का वितरण करने हेतु आदेशित किया गया जिसके तहत भवेश चौधरी कमाण्डेंट 188 के निर्देशन में अविज्ञान कुमार ( द्वितीय कमान अधिकारी), एस0के0 दिनेश सहा०कमा०, के नेतृत्व में ई / 188 समवाय के०रि०पु०बल द्वारा टंगारास, जिला-सुकमा (छत्तीसगढ़) में आज शनिवार को सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसके दौरान आस-पास के ग्रामवासीयों को संचार,मनोरंजन और सूचना प्रसारण हेतु रेडियो सेट का वितरण किया गया ।इस मौके पर अविज्ञान कुमार द्वितीय कमान अधिकारी – 188, वाहिनी के०रि०पु०बल द्वारा महिलाओं, युवाओं एवं ग्रामवासियों को सरकार की विभिन्न जनकल्याण की योजनाओं से अवगत कराया साथ ही यह संदेश दिया गया कि के०रि०पु०बल के जवान आप सभी की सुरक्षा के लिए है तथा
आपकी मदद के लिए हमेशा तत्पर है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय लोगों के जीवन को बेहतर बनाना और ग्रामीणों और जवानों के बीच परस्पर विश्वास एवं बन्धुत्व की भावना को आगे बढ़ाना है, जो उम्मीद के मुताबिक पूरा हो रहा है तथा क्षेत्र के लोगों में के०रि०पु०बल के प्रति विश्वास और मित्रता की भावना जागृत हो रही है। सभी ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने एवं गाँव को स्वच्छ रखने की सलाह दी गयी। साथ ही साथ गाँव के युवा छात्रों को बल में भर्ती होने हेतु भर्ती प्रक्रिया के सम्बन्ध में प्रेरित किया और राष्ट्र निर्माण में अध्ययन की उपयोगिता पर जोर दिया ।उक्त कार्यक्रम में स्थानीय थाना प्रभारी नरेश देशमुख कुकानार,भीमा सोड़ी सरपंच टंगारास, खेमराज बघेल रोजगार सहायक पेदारास व हड़मा कवासी सरपंच जंगमपाल एवं ई / 188 वीं वाहिनीं के० रि० पु० बल समवाय के अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों की मौजूदगी में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पेदारास, जंगमपाल, छोटे तोंगपाल, टंगारास के ग्रामवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम के उपरान्त ग्रामवासियों के लिए जलपान एवं खान-पान की व्यवस्था की गयी थी।उक्त कार्यक्रम के लिए पेदारास, जंगमपाल, छोटे तोंगपाल, टंगारास सरपंच एवं समस्त वरिष्ठ ग्रामवासीयों ने के०रि०पु०बल को सादर धन्यवाद
एवं आभार प्रकट किया।







