सनातन धर्म स्थाई समिति कुनकुरी की मासिक बैठक में अहमदाबाद विमान हादसे में मृत सभी पुण्यात्माओं को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

कुनकुरी : सनातन धर्म स्थाई समिति कुनकुरी के द्वारा हर महीने होने वाली मासिक बैठक के दौरान अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर 02 मिनट का मौन रखकर प्लेन क्रेस में हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
बता दें कि गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में बीते 12 जून दोपहर एयर इंडिया बोइंग विमान लंदन जा रहा था वहीं टेक ऑप के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार, इसमें 242 यात्री सवार थे, जिसमें से केवल 01 व्यक्ति ही बच सका बाकी सभी काल के गाल में समा गए। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, अहमदाबाद में प्लेन क्रेस की यह एक सबसे बड़ी दुर्घटना बताई जा रही है, जो कि अत्यंत हृदयविदारक दुःखद घटना है।
इस दौरान हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वास्थ्य लाभ के लिए देश भर में 02 मिनट का मौन रखकर विनम्र श्रद्धांजलि दी जा रही है।
इस बड़ी दुर्घटना को लेकर सनातन धर्म स्थाई समिति कुनकुरी जून माह के मासिक बैठक में बैठक के दौरान अध्यक्ष श्री कैलाश नाथ गुप्ता जी के अध्यक्षता में अहमदाबाद विमान हादसे में मृत पुण्यात्माओं को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, जिसमें स्थाई समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य श्री संपत बंग, श्री ईश्वर अग्रवाल, श्री सुखदेव साव, श्री केवल अग्रवाल, , श्री जयंत मिश्रा, श्री मनोज अग्रवाल, श्री श्याम सुंदर बंग, श्री राजेश अग्रवाल,श्री रामसकल राय, श्री रामसेवक साय, श्री राजेंद्र गुप्ता, श्री अरविंद मिश्रा, श्री नीरज गुप्ता आदि उपस्थित रहे और समस्त पुण्यात्माओं को मौन रखकर नम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।







