पत्रकारों पर हमला कर जान से मारने की धमकी, गाली गलौज करने वाली 02 महिलाओं सहित 03 आरोपी गिरफ़्तार

रायपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह के दिशा निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले के मार्गदरशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने व शारीरिक संबंधी अपराधों के ऊपर कार्रवाई हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत पत्रकारों के ऊपर हमला करने वाले आरोपीगण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई !

विवरण इस प्रकार है कि= दिनांक 12.06.25 को प्राथिया गायत्री सिंह पति फनिश्वर वर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी मकान नंबर 643 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सदानी दरबार थाना माना कैंप जिला रायपुर छत्तीसगढ़ थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.06.25 के 05:45 बजे कैमरामैन प्रीतेश बंजारे के साथ साईं विला भाटा गांव में वीरेंद्र सिंह तोमर के घर के बाहर दूर से कवरेज कर रही थी तभी टैक्सी से एक महिला संगीता सिंह एक पुरुष प्रभंजन सिंह उतरे और समीप आकर गाली गलौज करने लगे तुम लोग चोर चमार लोग़ फिर से आ गए तुम लोकल लोग चुतिया होते हो हमारे टुकड़ों पर पल रहे हो साथ में मां बहन की गाली देने लगे और हमला कर जमीन में पटक दिये कैमरा और मोबाइल को पटके और तोड़कर घर के अंदर ले गए इसी दौरान लगातार मीडिया को गली गलौच किया जा रहा था जान से मार देंगे तुम लोगो कि क्या औकात है बोल रहे थे इसी दौरान वीरेंद्र सिंह तोमर की पत्नी बाहर आई और वह भी गाली गलौज करने लगी की रिपोर्ट पर पुरानी बस्ती में अपराध पंजीबद्ध कर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपियों को पकड़कर थाना लाकर आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने पर आरोपियों को विधिवत दिनांक 13.06.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

नाम आरोपी= 01. संगीता सिंह पिता स्वर्गीय अमरेश बहादुर सिंह उम्र 46 वर्ष निवासी प्रेरणा अपार्टमेंट 4 अनुपम इनक्लेव फेस 1 फ्लैट नंबर 6 थाना मेरौली जिला नई दिल्ली
02. प्रभंजन सिंह पिता समरजीत सिंह उम्र 46 वर्ष निवासी आसमा होम मकान नंबर 103 कोलार थाना कोलार रोड जिला भोपाल मध्य प्रदेश
03.  शुभ्रा सिंह उर्फ नेहा तोमर पति वीरेंद्र सिंह तोमर उम्र 41 वर्ष निवासी साईं विला भाटागांव थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button