पर्यावरण दिवस पर समर्पित सेवा संस्थान सुकमा द्वारा पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित “पेड़ नहीं, हम प्राण लगाते हैं” — पर्यावरण संरक्षण का संदेश

सुकमा : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर समर्पित सेवा संस्थान, सुकमा के तत्वावधान में पौधा वितरण और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान के सदस्य राजेश नाग द्वारा इस कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस पहल का उद्देश्य लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना था।
इस अवसर पर हर नागरिक से अपील की गई कि वह एक पौधा अपने नाम से लगाकर पर्यावरण सरंक्षण में योगदान दें। राजेश नाग ने कहा, “पौधारोपण केवल प्रकृति से जुड़ाव नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वायु और हरित वातावरण का निवेश है।” उन्होंने यह भी बताया कि वृक्ष न केवल जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि जल संरक्षण और प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष श्री हुंगा मरकाम, अधिवक्ता श्री कैलाश जैन, एसडीओपी श्री परमेश्वर तिलकवार, डॉ. गौतम, पार्षद श्री रंजित बारठ, पार्षद श्री रमेश कर्मा,
कोतवाली प्रभारी श्री शिवानंद तिवारी, श्री नितिन उपाध्याय,रिंकी साहू,सुजाता बघेल,गौरव बघेल, मोनिका कश्यप विशेष सहयोग रहा।
सभी अतिथियों ने समर्पित सेवा संस्थान की इस पहल की सराहना की और अधिक से अधिक नागरिकों से वृक्षारोपण में भागीदारी की अपील की। कार्यक्रम के दौरान निःशुल्क पौधों का वितरण किया गया और नागरिकों को उनकी देखभाल एवं पर्यावरणीय महत्व की जानकारी दी गई।
मुख्य संदेश:
🌱 पर्यावरण संरक्षण से वायु प्रदूषण में कमी
🌿 वृक्षारोपण से जल एवं प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण
🤝 समुदाय की भागीदारी से सामाजिक एकता को बल
समर्पित सेवा संस्थान द्वारा किया गया यह प्रयास न केवल पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में एक ठोस कदम है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली से भरपूर भविष्य की नींव भी है।







