छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर, हाई कोर्ट जस्टिस भी हुए संक्रमित

 बिलासपुर  : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में एक साथ कोरोना के 10 मरीज मिले हैं. सभी संक्रमित शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में मिले हैं. इनमें गुलाब नगर, राजकिशोर नगर, हेमूनगर व नेहरू नगर क्षेत्र शामिल हैं.

मरीजों में हाईकोर्ट के एक जज भी शामिल हैं. सभी संक्रमितों को होम आईसोलेट (Home Isolate) किया गया है.

वहीं, छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में भी कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़े हैं. छत्तीसगढ़ में अब तक 50 लोग कोरोना से पॉजिटिव (Covid Positive in CG) मिल चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 1183 लोगों की जांच की गई है, जिनमें से लोग संक्रमित पाए गए हैं।

कौन से लक्षण हैं ज्यादा (Corona Symptoms)

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि सभी संक्रमितों में सिर्फ सामान्य सर्दी-खांसी जैसे हल्के लक्षण पाए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में फिलहाल कोविड-19 के जो भी मामले सामने आए हैं, उनमें अधिकतर मरीजों में सामान्य इंफ्लूएंजा जैसे लक्षण ही देखे जा रहे हैं, जैसे हल्का बुखार, सर्दी-खांसी या गले में खराश. अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी में हल्के सर्दी-जुकाम, बुखार या गले में खराश जैसे लक्षण दिखें, तो वह निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें.

अस्पताल में भर्ती करने नहीं पड़ रही जरूरत

विशेषज्ञों के अनुसार, इन लक्षणों के चलते अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी है और मरीजों की स्थिति स्थिर बनी हुई है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक सभी कदम उठाए हैं.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने निर्देश दिया है कि राज्य के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों, सिविल सर्जनों और मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पताल कोविड-19 के संदिग्ध मामलों की निगरानी करें, आवश्यक जांच कराएं, और समय पर सैंपल परीक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button