राजधानी रायपुर में 18 दिसंबर से 5 दिवसीय मेगा हेल्थ कैंप 2025,सीएम साय करेंगे उद्घाटन

रायपुर :  पश्चिम के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने आज आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगामी मेगा हेल्थ कैंप 2025 से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यह भव्य स्वास्थ्य शिविर 18 दिसंबर से 05 दिवसीय शुरू होगा और राजधानी रायपुर को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाओं से जोड़ने वाला ऐतिहासिक आयोजन होगा। मूणत ने कहा कि इससे पूर्व आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में आयोजित पांच विशाल स्वास्थ्य शिविरों की सफलता ने वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया था और उसी विश्वास एवं आशीर्वाद को आधार बनाते हुए इस वर्ष का आयोजन और अधिक व्यापक, आधुनिक एवं सुविधायुक्त बनाया गया है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के सभी संबंधित विभाग इस सेवा अभियान में मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान कर रहे हैं तथा रायपुर की अनेक सामाजिक संस्थाएं भी सक्रिय रूप से सहभागी हैं।

भारतीय जनता पार्टी के सेवाभावी कार्यकर्ता पूरे शिविर में मरीजों की देखभाल की जिम्मेदारी संभालेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद सहित देशभर के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर इस शिविर में सेवाएं देंगे, ताकि किसी भी व्यक्ति को बड़े महानगरों की यात्रा किए बिना उच्चस्तरीय परामर्श और उपचार मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि मेगा हेल्थ कैंप में श्री विनय मित्र मंडल के माध्यम से दिव्यांगों को कृत्रिम जयपुर पैर, हाथ कटे विकलांगों को कृत्रिम हाथ बनाकर दिए जाएंगे, साथ ही श्रवण यंत्र, ट्राइसिकल, वैशाखी भी प्रदान की जाएगी। विधायक राजेश मूणत ने 40 से अधिक सहयोगी अस्पतालों की सूची प्रस्तुत करते हुए कहा कि इतने बड़े स्तर पर अस्पतालों का एक मंच पर आना अपने आप में एक अनूठी मिसाल है। इस सूची में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, वी.वाई. हॉस्पिटल, बालाजी हॉस्पिटल, सुयश हॉस्पिटल, श्री नारायणा हॉस्पिटल, बाल्को हॉस्पिटल, एम्स रायपुर,गंगा डायगनोस्टिक एन.एच.एम.एम.आई. हॉस्पिटल हार्ट इंस्टीट्यूट, गणेश विनायक आई हॉस्पिटल, उर्मिला मल्टी स्पेशियलिटी, गुडविल हॉस्पिटल, अमृतम, रिम्स, संजीवनी हॉस्पिटल, मेडिश्योर हॉस्पिटल, उद्यांचल नेत्र चिकित्सालय राजनांदगांव एवं रावतपुरा इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल सांइस का भी विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। मेगा हेल्थ कैंप में कैंसर, हृदय रोग, नेत्र रोग, स्त्री रोग, अस्थि रोग, बांझपन उपचार, आयुर्वेद और अन्य विधाओं से जुड़े डॉक्टरों की विस्तृत टीम निःशुल्क जांच, परामर्श, उपचार और दवाइयों का वितरण करेगी। कैंसर विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत केरकर और डॉ. आयुषी गोयल, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मयूर जैन और डॉ. रमेश कवाड़ समेत देशभर के अनेक प्रतिष्ठित विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे।

विधायक राजेश मूणत ने बताया कि इस मेगा हेल्थ कैंप का उद्घाटन 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी करेंगे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. रमन सिंह जी , पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, कैबिनेट मंत्री ओ.पी. चौधरी, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, महापौर मिनल चौबे, पूर्व महापौर सुनील सोनी, मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन के अध्यक्ष दीपक म्हसके, जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। अंत में मूणत ने आम जनता से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस सेवा अभियान का लाभ उठाएं और स्वस्थ रायपुर, सुखी रायपुर के संकल्प में सहभागी बनें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button