जशपुर प्रवास के दौरान विश्राम गृह में छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिंहा का आगमन हुआ

जशपुर : आज जशपुर प्रवास के दौरान विश्राम गृह में छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिंहा का आगमन हुआ। सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका आत्मीय स्वागत अभिनन्दन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों व समस्याओं को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चाएं हुई।रूपनारायण सिंहा जी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आंध्रप्रदेश में शामिल होंगे। और लगभग 17 लाख लोगों द्वारा मानव श्रृंखला बनाया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जशपुर में करने का तय किया गया है।और उन्होंने कहा कि जशपुर का एक अलग ही महत्व है जशपुर सभी तरफ से हरी भरी प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है । सभी संगठनों को मिलकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाया है। हर किसी को अपने दैनिक जीवन में योग आयोग को सम्मिलित करना ही चाहिए।
उससे स्वास्थ्य और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती हैं।जशपुर एक oxygen zone तो है ही। साथ ही कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी लोगों को एक एक वृक्ष का पौधा भी दिया जाएगा।यह जानकारी जिला मीडिया सह प्रभारी दीपक सिंह ने दी।इस अवसर पर जशपुर विधायक रायमुनी भगत, नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत, जनपद पंचायत अध्यक्ष गंगा राम भगत, जिलाकार्यालय प्रभारी रूपेश सोनी , सह कार्यालय प्रभारी शरद चौरसिया , विजय सहाय, सुरेश राम भगत भाजपा कार्यकर्ता व SDM ओंकार यादव, तहसीलदार जयश्री पाथे उपस्थित रहे।







