महिला कल्याण समिति ने बांटे नि:शुल्क कोटना व सकोरे

बिलाईगढ़ : हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी शक्ति स्वरूपा महिला कल्याण समिति कसडोल (पंजीयन क्रमांक: 122202367818) द्वारा भीषण गर्मी में गौवंश एवं पक्षियों के लिए सेवा कार्य के रूप में नि:शुल्क कोटना गाय के चारे के लिए पात्र एवं सकोरे पक्षियों के पानी पीने के लिए बर्तन का वितरण कियें । समिति अध्यक्ष वर्षा शर्मा ने बताया कि – यह कार्यक्रम सामाजिक और मानवीय जिम्मेदारियों के निर्वहन की भावना से प्रेरित है ।
इस पुनीत कार्य में समिति की उपाध्यक्ष दुर्गा पटेल, सचिव डिगेश्वरी नामदेव, (पार्षद ) कोषाध्यक्ष कुमुदिनी मिश्रा, सहसचिव कलाराव, मीडिया प्रभारी वर्षा पंजवानी, सांस्कृतिक प्रभारी राजिम साहू तथा कार्यकारिणी सदस्य अंजनी साहू, विनिता मिश्रा, वंदना बंजारे, संध्या तिवारी, सरोज मिश्रा एवं नेहा मिश्रा , रुखमणि साहू, भावना साहू, मोनिका साहू, लक्ष्मी पैकरा कंचन बंजारे संतोषी साहू परमेश्वरी राव की सहभागिता रही ।







