शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस का शिकंजा, 16 वाहन जब्त

बलौदाबाजार : जिले में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई।
दिनांक 17 मई 2025 को आयोजित इस विशेष अभियान में पुलिस की विभिन्न टीमों ने जिले के प्रमुख मार्गों पर भारी वाहन, चारपहिया वाहन एवं दोपहिया वाहनों की सघन जांच की। जांच के दौरान ब्रेथ एनलाइजर के माध्यम से की गई जांच में कुल 16 वाहन चालक शराब के नशे में वाहन चलाते पाए गए। पुलिस ने इन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उनके वाहन जब्त किए हैं।
जब्त किए गए सभी वाहनों को विधिवत प्रक्रिया के तहत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। पुलिस विभाग द्वारा यह अभियान जिले में लगातार जारी है ताकि नशे में वाहन चलाने की प्रवृत्ति पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।
जिला यातायात पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी स्थिति में शराब पीकर वाहन न चलाएं, जिससे स्वयं और दूसरों की जान को जोखिम में डालने से बचा जा सके।







