चार पुलिस अधिकारी-कर्मचारी कॉप ऑफ द मंथ से सम्मानित

बलौदाबाजार : जिले में अपराध नियंत्रण, विवेचना और उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में ‘कॉप ऑफ द मंथ’ योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत मई 2025 माह के लिए चार पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का चयन कर उन्हें सम्मानित किया गया।
पुलिस लाइन स्थित कम्यूनिटी हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने उप निरीक्षक किशुन कुंभकार, सहायक उप निरीक्षक जगदीश सोनवानी, सहायक उप निरीक्षक जीवनलाल वर्मा एवं आरक्षक गौरीशंकर कश्यप को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
सम्मानित पुलिसकर्मियों का विवरण इस प्रकार है:
उप निरीक्षक किशुन कुंभकार (थाना भाटापारा ग्रामीण):
गंभीर अपराध क्रमांक 129/2024, धारा 341, 506(2), 507, 376(2)(द) भादवि एवं पास्को एक्ट के तहत उत्कृष्ट विवेचना कर पीड़िता को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
सहायक उप निरीक्षक जगदीश सोनवानी (चौकी प्रभारी, गिरौदपुरी):
थाना राजादेवरी में अपराध क्रमांक 5/2025, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम में गहन जांच कर आरोपी को न्यायालय से सजा दिलाने में सफलता प्राप्त की।
सहायक उप निरीक्षक जीवनलाल वर्मा (थाना लवन):
एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध क्रमांक 261/2024, धारा 20(b)(ii)(B) में मादक पदार्थ तस्करी के मामले में सटीक विवेचना कर प्रभावी कार्रवाई की।
आरक्षक क्रमांक 593 गौरीशंकर कश्यप (साइबर सेल बलौदाबाजार):
अंतरराष्ट्रीय सट्टा गिरोह के सदस्यों की पतासाजी कर उनकी गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस अधीक्षक गुप्ता ने सभी चयनित अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान उनके कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने अन्य पुलिसकर्मियों को भी प्रेरणा लेने की अपील की, जिससे जिले में कानून व्यवस्था और अधिक सशक्त हो सके।







