हत्या के 02 आरोपी को कटेकल्याण पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

दंतेवाड़ा : जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में गंभीर अपराधो में संवेदनशीलता एवं त्वरित कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक गौरव राय जिला दन्तेवाड़ा के दिशा-निर्देशन में कटेकल्याण पुलिस द्वारा हत्या के आरोपियो को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया गया।दिनांक 15 मई को प्रार्थी बोडडा पोडियामी ग्राम मारजूम जंगलपारा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14 मई को रात्रि में अपने घर के सामने आंगन में सोया था कि रात्रि करीबन 11 बजे आरोपी गुड्डी मुचाकी एवं नंदू मुचाकी निवासी मारजूम के द्वारा पूर्व रंजिश एवं जादू टोना के शक में दोनों एक राय होकर धारदार टंगिया से गला एवं सिर में प्राण घातक चोट पहुंचाकर मेरे पिता हिड़मा पोडियामी की हत्या कर दिए है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 16/2025 धारा 103(1), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुए प्राप्त भौतिक साक्ष्य-सबूत के आरोपी गुड्डी मुचाकी एवं नंदू मुचाकी निवासी मारजूम थाना कटेकल्याण जिला दंतेवाड़ा को विधिवत् गिरफ्तार कर शुक्रवार माननीय न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड हेतु प्रस्तुत किया गया।







