दो प्रेमी जोडे के शवों की हुई शिनाख्त, अब इस एंगल से होगी जांच

धमतरी :  ग्राम टांगापानी का सरपंच यशवंत मण्डावी हमराह ग्राम कोटवार सदाराम के थाना उपस्थित आकर मौखिक सूचना दिया कि ग्राम टांगापानी जंगल के बीच में एक छोटे कुम्ही पेड के डंगाल से छींटदार गमछा से एक अज्ञात पुरूष व अज्ञात महिला दोनों का उम्र करीबन 20 से 30 वर्ष के मध्य अज्ञात पुरूष नीला जिंस ,चेकदार फूल शर्ट एवं महिला काला लेगिस लाल छीटदार कुर्ती पहने है चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है शव डी-कम्पोज हो गया है जो दोनों प्रेमी जोड़ा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिये है फांसी परलटक रहे है, ग्राम सरपंच की मौखिक सूचना पर मर्ग सदर कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही के लिए सिहावा पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नगरी शैलेन्द्र पांडेय द्वारा लगातार मामले की क्लोज मानिटरिंग की जा रही है।

थाना प्रभारी द्वारा तत्काल दोनो शव की शिनाख्तगी तथा आसपास के गांव में पतासाजी किया गया। एवं सिहावा पुलिस द्वारा अज्ञात शवों की पहचान के लिए गांव के सरपंच तथा अन्य ग्रामीणों से सम्पर्क किया गया साथ ही अन्य थाना क्षेत्रों में भी इस मैसेज को प्रसारित किया गया बाद मृतक का पहचान परमेश्वर नेताम पिता स्व० संतोष नेताम उम्र 29 वर्ष ग्राम रावण सेमरा थाना सिहावा तथा मृतिका की पहचान कु० राजेश्वरी ओटी पिता स्व० खेलन ओटी उम्र 22 वर्ष निवासी लिलांज थाना मेचका जिला धमतरी के रूप में होने से उनके परिजनों को सूचित किया गया तथा परिजनों की उपस्थिति में दोनों शवों का सिविल अस्पताल नगरी में पी० एम० कराया गया जहां पी०एम०कर्ता डॉ० द्वारा बताया गया कि प्रथम दृष्ट्या यह मामला फांसी लगाकर आत्महत्या प्रतीत होता है पी०एम० पश्चात शवों को कफन दफन हेतु उनके परिजनों को सुपुर्द में दिया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button