बिलासपुर एम्‍स में 12वीं पास के लिए नौकरी, इन खाली पदों पर जल्‍दी करें आवेदन

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) बिलासपुर ने युवाओं के लिए नौकरी का एक बेहतरीन अवसर प्रदान किया है। एम्‍स में प्रोजेक्ट स्टाफ नर्स II, प्रोजेक्ट टेक्नीशियन III और डेटा एंट्री ऑपरेटर्स की भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 3 मार्च 2025 तक एम्स बिलासपुर (AIIMS Job Vacancy 2025) की आधिकारिक वेबसाइट aiimsbilaspur.edu.in पर जाकर अप्‍लाई कर सकते हैं।

कितने पद खाली हैं, जिन पर होगी भर्ती

एम्स बिलासपुर की इस भर्ती अभियान में कुल तीन पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं:

प्रोजेक्ट स्टाफ नर्स II/ प्रोजेक्ट टेक्नीशियन III: 2 पद

डेटा एंट्री ऑपरेटर: 01 पद

यह भर्ती उम्मीदवारों की योग्यता और संबंधित क्षेत्र में अनुभव के आधार पर की जाएगी।

योग्यता और आयु सीमा क्‍या की है तय?

प्रोजेक्ट स्टाफ नर्स II / प्रोजेक्ट टेक्नीशियन III

योग्यता: उम्मीदवार को साइंस में 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा, संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा (एमएलटी/डीएमएलटी) या जनरल नर्सिंग (AIIMS Job Vacancy 2025) और मिडवाइफरी (GNM) का कोर्स किया हुआ होना चाहिए।

अनुभव: संबंधित क्षेत्र में 5 साल का अनुभव या 3 वर्षीय GNM कोर्स की आवश्यकता है।

आयु सीमा: 18 से 30 वर्ष

उम्र सीमा और योग्‍यता डेटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 

योग्यता: उम्मीदवार को साइंस में 12वीं पास होना चाहिए और DOEACC ‘A’ लेवल का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

अनुभव: सरकारी, ऑटोनॉमस, पीएसयू (AIIMS Job Vacancy 2025) या किसी मान्यता प्राप्त संगठन में 2 साल का अनुभव जरूरी है।

आयु सीमा: 18 से 28 वर्ष

कैसे होगी चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी। शॉर्टलिस्ट (AIIMS Job Vacancy 2025) किए गए उम्मीदवारों को चयन समिति द्वारा ईमेल के माध्यम से और आधिकारिक वेबसाइट पर सूचित किया जाएगा। चयन प्रक्रिया के लिए तारीख और स्थान की जानकारी भी उम्मीदवारों को दी जाएगी।

कितना दिया जाएगा वेतन

प्रोजेक्ट टेक्नीशियन III / प्रोजेक्ट स्टाफ नर्स II: 20,000 रुपये प्रतिमाह + HRA

डेटा एंट्री ऑपरेटर: 18,000 रुपये प्रतिमाह

आवेदन कैसे करें

आवेदन करने के लिए बिलासपुर एम्‍स (AIIMS Job Vacancy 2025) की आधिकारिक वेबसाइट aiimsbilaspur.edu.in पर क्लिक करें। वेबसाइट का होम पेज खुलेगा। इस होम पेज पर भर्ती सेक्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें। इसके बाद पदों का विवरण आएगा। उसमें संबंधित पद जिसले के लिए आप योग्‍य हैं, आवेदन लिंक पर क्लिक करके अपनी जानकारी भर दें। आवेदन भरने के बाद सबमिट कर दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button