सुरक्षा बलो के लगातार बढ़ते दबाव के चलते मवादियों के टॉप लीडरो की संख्या घटी

kkbnews:-देश भर में नक्सल प्रभावित राज्यो में नक्सल संगठन को चलाने वाले टॉप लीडरों की संख्या अब धीरे धीरे कम होती जा रही है. माओवाद संगठन का ब्रेन कहलाने वाले सेंट्रल कमेटी सदस्य व पोलित ब्यूरो की संख्या काफी कम हो गई है… लगातार माओवादियों के खिलाफ़ चलाये जा रहे ऑपरेशन में कई सीसी मेम्बर मारे भी गए है… जानकारी अनुसार देश भर में कुल 35 सीसी मेम्बर नक्सल संगठन की बागडोर संभाल रहे थे…जिसमे 4 से 5 सालो के अंदर कई सीसी मेबरो की मौत बीमारी से हो चुकी है या मारे जा चुके है… लेकिन अब भी कई सीसी मेम्बर व पोलित ब्यूरो मेम्बर माड़ इलाके के आसपास मौजूद होने की खबर खुफिया विभाग को मिल रही है और अब इन्हें घेरने के लिए और लाल आतंक पर प्रभावी रूप से कार्यवाही करने के लिए जवानो को तैयार कर लिया गया है….और मार्च 2026 के डेड लाइन के अंदर ही जवानो को नक्सल संगठन के बड़े लीडरों को टारगेट करने का आदेश गृह मंत्रालय द्वारा मिल चुका है….ऐसे में अब नक्सल संगठन के बड़े लीडरों का सफाया करने के लिए फ़ोर्स पूरी तरह से तैयार हो चुकी है… इधर जानकार भी मानते है कि नक्सली अपने सीसी मेंबरों को सेफ करने की कोशिश में लगे हुए है….हाल ही में गरियाबंद मुठभेड़ में मारे गए चलपति काफी बड़ा लीडर था कुछ वर्ष पहले आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडु पर जो हमला हुआ उसका मास्टर माइंड भी चलपती को माना जाता है ..और अब वह मारा गया है..ऐसे में कई बड़े लीडर जिन पर 1करोड़ का इनाम प्रदेश सरकारो ने रखा हुआ है उन्हें बचाने के लिए नक्सल संगठन काफी चिंतित नजर आ रहा है.. इधर सेंट्रल कमेटी मेम्बरों को टारगेट को लेकर छत्तीसगढ़ सुरक्षा महकमा भी खाखा तैयार कर रहा है… वंही बस्तर आई जी ने बताया कि सीसी मेम्बरों की संख्या काफी हद तक कम हो गई है.. अब तक सीसी मेम्बरों में रमन्ना, हरिभूषण, रामकृष्ण, कतम्म सुदर्शन,की मौत बीमारियों से हो चुकी है वही झारखंड पुलिस ने प्रशांत बोष और महाराष्ट्र पुलिस ने भी कई सीसी मेंबरों को मौत के घाट उतार दिया है.. और अब सीसी मेंबर चलपति भी मारा गया है…साथ ही कहा कि अब भी माड़ इलाके और बॉडर इलाक़ो में 5 से 7 सीसी मेंबरों की उपस्थिति की जानकारी लगातार मिल रही है और जल्द ही इन सभी सीसी मेंबरों को घेरने की योजना बनाकर सुरक्षा बल के जवानो द्वारा माड़ इलाक़ो में ऑपरेशन तेज कर दिया गया है .. और बहुत जल्द ही माओवादियों के टॉप लीडरो का खात्मा किया जाएगा.।







